Chhapra Crime: छपरा में ट्रक मालिक से 2 लाख और आभूषण की लूट, अपराधियों ने चाकू से किया हमला, स्थिति गंभीर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2129208

Chhapra Crime: छपरा में ट्रक मालिक से 2 लाख और आभूषण की लूट, अपराधियों ने चाकू से किया हमला, स्थिति गंभीर

Chhapra Crime: बिहार के छपरा में अपराधियों की हौसले बुलंद है. आए दिन जिले के अलग-अलग हिस्सों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बीते दिन रविवार (25 फरवरी) के दिन देर शाम अपराधियों ने डोरीगंज थाना क्षेत्र के छपरा आरा पुल पर झंगा चौक पर ट्रक मालिक को चाकू गोद 2 लाख नगद और सोनी का चैन लूट लिए है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

छपराः Chhapra Crime: बिहार के छपरा में अपराधियों की हौसले बुलंद है. आए दिन जिले के अलग-अलग हिस्सों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बीते दिन रविवार (25 फरवरी) के दिन देर शाम अपराधियों ने डोरीगंज थाना क्षेत्र के छपरा आरा पुल पर झंगा चौक पर ट्रक मालिक को चाकू गोद 2 लाख नगद और सोनी का चैन लूट लिए है. 

इसके बाद घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर अवस्था में इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपराधियों द्वारा ट्रक मालिक के पीठ में 4 जगह चाकू से वार किया गया है. जिससे घायल व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायल व्यक्ति की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी रोहित कुमार (24 वर्ष) पिता धनेश्वर राय के रूप में हुई है. जो बालू व्यवसाय में ट्रक संचालन का कार्य करता है.

घटना के बारे में जानकारी देते हुए घायल के भाई विक्की कुमार ने बताया कि रविवार को दोपहर के बाद रोहित कुमार ट्रक से बालू का हिसाब करके वापस अपने घर आ रहे थे. तभी दो बाइक पर सवार चार अपराधियों द्वारा पीछा किया गया. पीछा किए जाने के क्रम में अपराधियों ने आरा, छपरा पुल के झांग चौक पर रोकते हुए रुपये और सोने की चेन लूटने लगे. 

विरोध किए जाने पर अपराधियों द्वारा रोहित कुमार के ऊपर चाकू से हमला कर दिया गया. इस दौरान अपराधियों ने पीठ में पांच जगह चाकू से वार किया गया है. स्थानीय लोगों के हल्ला मचाए जाने के बाद अपराधी पैसा और आभूषण लूटकर भागने लगे. तभी स्थानीय लोगों की तत्परता से दो अपराधियों को पकड़ लिया गया.  

इस मामले में जानकारी देते हुए डोरीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि झंगा चौक पर मारपीट और चाकूबाजी का मामला घटित हुआ है. जिसमें घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. अभी कोई आवेदन नहीं किया गया है. फिलहाल पुलिस सभी मामलों की गहनता से जांच कर रही हैं. 

इनपुट- राकेश कुमार सिंह, छपरा 

यह भी पढ़ें- Madhepura News: आपसी गैंगवार में कई राउंड चली गोली, एक की मौत, 1 अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पीटा

Trending news