Bihar News: पुलिस ने अपनी छानबीन में पाया कि मृतक नौजर कटरा इलाके का रहने वाला ठेला चालक संतोष कुमार है. हालांकि, दोस्तों ने संतोष की हत्या क्यों की? यह अब तक साफ नहीं हो सका है.
Trending Photos
Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी बेखौफ होकर घटना का अंजाम दे रहे है. ताजा मामला पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के नौजर कटरा इलाके का है. यहां अपराधी प्रवृत्ति के दोस्तों पर संतोष नाम के व्यक्ति को घर से बुलाकर ले जाने और धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या करने की आरोप है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया.
भायनाक वारदात हड़कंप
वहीं, इस भायनाक वारदात की सूचना मिलते ही पटना पुलिस मौके पर पहुंची गई. घटना स्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की शुरू कर दी है. पुलिस ने अपनी छानबीन में पाया कि मृतक नौजर कटरा इलाके का रहने वाला ठेला चालक संतोष कुमार है. हालांकि, दोस्तों ने संतोष की हत्या क्यों की? यह अब तक साफ नहीं हो सका है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:50 मदरसों की मान्यता रद्द, इस जिले में सबसे ज्यादा, वेतन पर लगी रोक, जानें केस
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पटना सिटी ASP एस आर सारथ बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक की नौजर कटरा इलाके में हत्या हो गई है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में लग गई है. वहीं, मृतक संतोष के भाई अजय कुमार ने कहा कि उसकी (संतोष) की हत्या क्यों की गई, इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उसके कुछ दोस्त घर से उसे बुलाकर ले गए थे.
रिपोर्ट: प्रवीण कांत