कैमूर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. वहीं, सतर्कता दिखाते हुए अपहृत बच्ची को रामगढ़ थाना पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. इसके अलावा एक अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
Kaimur: बिहार के कैमूर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. वहीं, सतर्कता दिखाते हुए अपहृत बच्ची को रामगढ़ थाना पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. इसके अलावा एक अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि दूसरा मौके से फरार होने में कामयाब रहा. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है और दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
स्कूल से पास से किया अपहरण
दरअसल, यह मामला कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र का है. यहां पर लकड़ी व्यवसायी अनिल सिंह की 3 साल की बेटी का अपहरण कर लिया गया था. जानकारी के मुताबिक अनिल सिंह की बेटी गोल्डी कुमारी गुरुवार के दिन 10 बजे अपने स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर पढ़ने के लिए गई थी. इस बीच पहले से घात लगाकर बैठे अपहरणकर्ताओं ने गोल्डी को स्कूल के पास से ही अगवा कर लिया. स्कूल का समय समाप्त होने के बाद जब गोल्डी घर नहीं पहुंची तो परिजनों द्वारा विद्यालय के प्राचार्य से पूछताछ की. तो वहां से पता चला की गोल्डी स्कूली पहुंची ही नहीं. जिसके बाद परिजनों ने गोल्डी की तलाश की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.
लोकेशन ट्रस कर लगाया पता
हालांकि इसके बाद शाम के समय अपहरणकर्ताओं के द्वारा गोल्डी के माता के मोबाइल फोन पर बच्ची के अपहरण की जानकारी दी. जिसके बाद बच्ची के पिता ने कैमूर रामगढ़ थाने में आवेदन देते हुए मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. वहीं, से गोरा मोहनिया निवासी भोलानाथ सिंह उर्फ बिट्टू सिंह यादव ( 25 वर्ष ) ने अपने एक सहयोगी की सहायता से बच्ची को कार से रांची की ओर लेकर फरार हो रहा था. इसी दौरान अपहृत बच्ची के पिता ने तुरंत रामगढ़ थाना को अपहरण की सूचना दी. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रामगढ़ थाना प्रभारी राम कल्याण यादव ने टेक्निकल सेल इंचार्ज संतोष कुमार वर्मा को फोन ट्रेस करने का निर्देश दिया. फोन ट्रैकिंग के क्रम में अपहरणकर्ता की लोकेशन कुजू ओपी के नया मोड़ पर मिली. .
बच्ची को सही सलामत किया बरामद
इसी को ध्यान में रखते हुए रामगढ़ थाना पुलिस टीम ने कुज्जू पुलिस के सहयोग से नया मोड़ स्थित एक झोपड़ी होटल के सामने खड़ी कार में सो रही बच्ची को बरामद किया. साथ ही, मौके से एक अपहरणकर्ता बिट्टू यादव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. बाद में कैमूर पुलिस टीम बच्ची को अपने साथ ले आई. इस संबंध में रामगढ़ कैमूर थाना प्रभारी राम कल्याण यादव ने बताया कि बच्ची का अपहरण किस कारण से हुआ है उसका खुलासा गिरफ्तार अपहरणकर्ता से पूछताछ के बाद ही पता चलेगा.
(रिपोर्टर-झूलन अग्रवाल)
ये भी पढ़िये: Jharkhand News: ट्रॉली में लदे पाइप गिरे, मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत