लव... सेक्स... धोखा: अश्लील तस्वीर वायरल करने पर ब्लैकमेलर प्रेमी से नर्स ने लिया इंतकाम, इंजेक्शन देकर मार डाला, 10 दिन बाद जलाई लाश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1768018

लव... सेक्स... धोखा: अश्लील तस्वीर वायरल करने पर ब्लैकमेलर प्रेमी से नर्स ने लिया इंतकाम, इंजेक्शन देकर मार डाला, 10 दिन बाद जलाई लाश

Bihar Crime: पूर्णिया में लव, सेक्स और धोखा का खौफनाक अंजाम एक युवक को भुगतना पड़ा. युवक बार-बार युवती को ब्लैकमेल कर रहा था. युवती ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर प्रेमी से ऐसा बदला लिया कि उसकी मौत हो गई. 10 दिन बाद पेट्रोल डालकर प्रेमिका ने प्रेमी की लाश को जला डाला.

लव... सेक्स... धोखा: अश्लील तस्वीर वायरल करने पर ब्लैकमेलर प्रेमी से नर्स ने लिया इंतकाम, इंजेक्शन देकर मार डाला, 10 दिन बाद जलाई लाश

पूर्णिया: Bihar Crime: पूर्णिया में लव, सेक्स और धोखा का खौफनाक अंजाम एक युवक को भुगतना पड़ा. युवक बार-बार युवती को ब्लैकमेल कर रहा था. युवती ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर प्रेमी से ऐसा बदला लिया कि उसकी मौत हो गई. 10 दिन बाद पेट्रोल डालकर प्रेमिका ने प्रेमी की लाश को जला डाला. दरअसल, प्रेमिका एक नर्स है और प्रेमी कंपाउंडर का काम करता था.

पूर्णिया सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 16 जून को पूर्णिया से पैथोलॉजी में काम करने वाले एक युवक प्रकाश मंडल लापता हो गया था. शहर के लाइन बाजार स्थित इंद्रप्रस्थ डायग्नोस्टिक सेंटर में काम करने वाले कंपाउंडर का वहीं काम करने वाली नर्स से प्यार हो गया था. कंपाउंडर ने एक बार काम करने के दौरान नर्स का आपत्तिजनक फोटो खींच लिया और बार-बार उसे ब्लैकमेल करता था. ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर नर्स ने बदला लेने की ठान ली.

नर्स ने बदले की भावना से प्रेमी को बेहोश करने इंजेक्शन का ओवरडोज देकर मौत की नींद सुला दी. 10 दिन बाद पेट्रोल डालकर मृत शरीर को जलाने की कोशिश की. उसके बाद प्रेमिका ने हड्डी और कपड़ों को दूसरे जगह ले जाकर जला दिया. पुलिस ने गिरफ्तार प्रेमिका की निशानदेही पर उसके हड्डी के अवशेष, घड़ी समेत कुछ अन्य सामान बरामद किया है. परिजनों ने प्रकाश की पहचान भी कर ली है. मामले की जांच में फाॅरेंसिक टीम को भी लगाया गया है. पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को जेल भेज दिया है. पुलिस ने कंपाउंडर प्रकाश के मामा के बयान पर सदर थाना में मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Rain: DMCH अस्पताल हुआ जलमग्न, बारिश के बाद 8 जुलाई तक क्लास सस्पेंड

Trending news