Patna News: मुजफ्फरपुर की 'लुटेरी दुल्हन' को पटना पुलिस ने धरा, राजधानी में खोज रही थी अगला शिकार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2356792

Patna News: मुजफ्फरपुर की 'लुटेरी दुल्हन' को पटना पुलिस ने धरा, राजधानी में खोज रही थी अगला शिकार

Patna News: आरोपी युवती मुजफ्फरपुर के एक युवक से शादी करके धोखा देने के बाद पटना में नया शिकार खोज रही थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Patna News: मुजफ्फरपुर की लुटेरी दुल्हन को पटना की बेउर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवती पर आरोप है कि उसने मुजफ्फरपुर के एक लड़के को फेसबुक के जरिए फंसाया और फिर उससे शादी की. शादी के 4 दिन बाद ही वह लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई थी. अब वह पटना में अपने अगले शिकार को फंसाने के लिए आई थी. पुलिस को आरोपी के पास से दो आधार कार्ड, एम्स का फर्जी आईकार्ड, यूपीएससी का फर्जी आईकार्ड, एक मोबाइल, 39 हजार 800 रूपये नकद, सोने की चेन और अन्य जेवरात बरामद हुए हैं.

पुलिस के मुताबिक, युवती ने फेसबुक पर खुद को आइएएस बताकर आइटी के एक बड़े ओहदे वाले युवक से दोस्ती की. इसके बाद वह सगाई करने पटना में उसके घर पहुंच गई. उसकी मंशा जेवर लूटकर भागने की थी. हालांकि, इससे पहले ही उसकी पोल खुल गई. युवती की पहचान जाह्नवी सिंह उर्फ तन्नु प्रिया उर्फ ठाकुर प्रिंसी सिंह के रूप में हुई है. उसके पास से मुजफ्फरपुर के औराई थाने के भादो गांव के एड्रेस पर अलग-अलग नामों और जन्म तिथियों पर बने दो आधार कार्ड मिले हैं. दोनों आधार कार्ड पर एक ही सीरियल नंबर अंकित है.

ये भी पढ़ें- हनी ट्रैप और किडनैपिंग का कॉकटेल, निशाने पर व्यापारी, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस ने कहा कि युवती ने पटना निवासी रवि रंजन को करीब 6 महीने पहले फेसबुक पर फंसाया था. उसने खुद को एम्स का डॉक्टर बताया था और कुछ दिनों बाद यूपीएससी में IAS के लिए चयनित होने की बात कही थी. लड़की की बातों में रवि रंजन पूरी फंस गया था. युवती ने रवि रंजन के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा तो वह राजी हो गया. उसके बाद युवती अकेले ही उससे सगाई करने चली आई. इस दौरान उसने रवि के रिश्तेदारों पर जेवरात चोरी करने का आरोप लगा दिया. उसकी योजना थी कि आईएएसस होने का रौब झाड़कर वह पैसे ऐंठ लेगी, लेकिन मामला पुलिस तक पहुंच गया और पुलिस ने इस लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया.

TAGS

Trending news