Bihar News: सहरसा में बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. इसके अलावा उन्होंने कई बार चारदीवारी भी तोड़ दी है.
Trending Photos
सहरसा: सहरसा में बदमाशों के हौसले इन दिनों सातवें आसमान है. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की रंगदारी नही देने पर दिनदहाड़े किसी के निजी चारदीवारी को तोड़ने से भी वो बाज नही आते हैं, इतना ही नहीं रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी देते हैं. थाने में इस तरह के कई कांड दर्ज होने के बावजूद ये बदमाश पुलिस गिरफ्त से दूर पर है. दरअसल सदर थाना क्षेत्र के नयाबाजार वार्ड नम्बर -11 के निवासी पीड़ित व्यक्ति चंद्रभूषण झा ने सदर थाना में मुख्य आरोपी उमेश पासवान सहित सात लोगों पर रंगदारी का मामला दर्ज कराया है.
चंद्रभूषण झा ने रंगदारी नहीं देने पर चारदीवारी को तोड़ने का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित चंद्रभूषण झा का कहना है कि उनकी एक जमीन सदर थाना क्षेत्र के सराही मुहल्ले में है. जहां उनके द्वारा पिछले कई महीनों से जमीन पर बाउंड्री से घेराबंदी किया गया है. लेकिन सराही का ही रहने वाला उमेश पासवान नामक व्यक्ति द्वारा बार - बार लाखों रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है. रंगदारी नहीं देने पर उनकी जमीन की बाउंड्री को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और जान से मारने की भी धमकी दी जाती है. इधर पीड़ित ने सदर थाने में मुख्य आरोपी उमेश पासवान सहित सात लोगों पर मामला दर्ज कराया है और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है.
पीड़ित का कहना है कि मुख्य आरोपी उमेश पासवान पर इससे पूर्व भी सदर थाना में कई कांड दर्ज है लेकिन आज तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. जिससे आरोपी का हौसला बुलंद है और खुलेआम हमें तबाह करने पर उतारू है. आरोपी के खिलाफ लगातार शिकायत करने के बाद भी न्याय मिलने से पीड़ित काफी परेशान है.
इनपुट- विशाल कुमार