भागलपुर में युवक की निर्मम हत्या, सिर और मुंह में मारी सात गोली
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2128285

भागलपुर में युवक की निर्मम हत्या, सिर और मुंह में मारी सात गोली

Bihar News: भागलपुर में अपराधियों ने युवक की निर्मम हत्या कर दी. जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

युवक की निर्मम हत्या

भागलपुर: बिहार में अपराधियों का बेखौफ अंदाज लगातार जारी है. आए दिन बिहार से मर्डर, लूट जैसी घटनाओं के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला भागलपुर जिले का है. जहां बेलगाम अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मामला नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाई गांव का है. गांव के ही श्रवण यादव को एक अपराधी ने सिर पर और सीने में 6 से 7 गोलियां मारी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. फायरिंग और हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.मृतक युवक पर भी आपराधिक मामले दर्ज है.

बताया जा रहा है कि श्रवण गांव में मजदूरी कर रहा था. तभी एक सख्श उसके पास आया और बात करने के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया. जब तक आसपास के लोग पहुंचे अपराधी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना और नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने फिलहाल शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.

बताया जा रहा है की मृतक युवक का भी पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है की इसी विवाद में युवक की हत्या हुई होगी. वहीं इस हत्या के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस हत्यारों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. फिलहाल इस मामले में कोई कुछ भी कहने से इंकार कर रहा है. पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रहा है.

इनपुट- अश्वनी कुमार

ये भी पढ़ें- जन विश्वास यात्रा पर समस्तीपुर पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा- मैं आपकी लड़ाई लडूंगा

Trending news