हर साल की भांति नाग पंचमी मेले में सांप के साथ करतब का आयोजन किया जाना था, इसको लेकर रविवार को विषहरी स्थान के भगत प्रयाग पासवान एक सांप के साथ तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान सांप ने भगत को डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई.
Trending Photos
बेगूसराय : सावन का महीना चल रहा है. ऐसे में इसी महीने कृष्ण और शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाई जाती है. इस वर्ष कृष्ण पक्ष की नागपंचमी 18 जुलाई को तो वहीं शुक्ल पक्ष की नाग पंचमी 2 अगस्त को है. इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है. इस दिन कई मंदिरों में मेले का आयोजन भी होता है और साथ ही सांप के करतब भी दिखाए जाते हैं.
बता दें कि आस्था के इस त्यौहार में बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर गोपालपुर गांव में भी विषहरी स्थान में इस दिन मेले का आयोजन होता है और यहां भी हर साल नाग पंचमी मेले में सांप का करतब दिखाया जाता है.
ऐसे में बेगूसराय में नाग पंचमी के पहले भगवती स्थान के भगत को विषैले सांप ने डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई. घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर गोपालपुर गांव की है. बताया जाता है कि हर साल की भांति नाग पंचमी मेले में सांप के साथ करतब का आयोजन किया जाना था, इसको लेकर रविवार को विषहरी स्थान के भगत प्रयाग पासवान एक सांप के साथ तैयारी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- गांव की नदी की हालत देख भावुक हुए पंकज त्रिपाठी
बताया जा रहा है कि इसी दौरान सांप ने भगत को डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई. तैयारी के दौरान सांप के साथ भगत का वीडियो भी सामने आया है जिसमें छोटे विषैले सांप को भगत हाथों में तो कभी सिर पर रखकर तैयारी कर रहा था. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हर साल भगत के द्वारा सांप के साथ करतब दिखाया जाता था, आज तैयारी के दौरान उसकी सांप के डंसने से मौत हो गई. भगत की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.