पप्पू यादव ने आगे कहा कि हम अपनी दुनिया में मग्न रहते हैं, अपने परिवार का ध्यान नहीं रखते. उन्होंने कहा कि आप पॉर्न, स्मैक, ड्रग्स पर रोक लगाएंगे नहीं तो क्या होगा.
Trending Photos
बेगूसराय: Bihar Crime: जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आज रेप की घटनाओं के लिए पीड़ित परिवार के लोग ही दोषी हैं. उन्हें अपने बच्चों का ख्याल रखना चाहिए.
'दलित-गरीब लोगों के साथ ज्यादा घटना'
पप्पू यादव ने आगे कहा कि आज जहां भी इस तरह की घटनाएं हो रही हैं वह कहीं ना कही दलित एवं गरीब तबके के लोगों के साथ ही हो रही है और इसको अंजाम देने वाले भी मीडिल क्लास के लोग ही हैं.
बिहार में खरीदा जाता है न्याय: पप्पू
दरअसल पप्पू ज्यादा मंगलवार रात एक बलात्कार पीड़िता नाबालिग बच्ची से मिलने उसके घर बेगूसराय पहुंचे थे. यहां उन्होंने एक बार फिर सरकार और न्याय प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा अब तक नशे पर पाबंदी नहीं लगाई जा सकी है और बिहार में न्याय की भी खरीद बिक्री होती है.
'परिवार बच्चों का करें देखभाल'
उन्होंने कहा कि परिवार को अपने बच्चों की देखभाल करनी चाहिए. पप्पू यादव ने कहा,'अगर आपको ऐसा लगता है तो आप अपनी बच्ची को सुरक्षित रखिए. घर में मां रहती है, भाभी रहती है, पहले से आप निगरानी रखिए, ये गलतियां किसकी है? ये गलती तो हमारे परिवार की है, हम सबकी है.'
पप्पू यादव ने आगे कहा कि हम अपनी दुनिया में मग्न रहते हैं, अपने परिवार का ध्यान नहीं रखते. उन्होंने कहा कि आप पॉर्न, स्मैक, ड्रग्स पर रोक लगाएंगे नहीं तो क्या होगा.
क्या है मामला?
बता दें कि कुछ दिन पूर्व बेगूसराय में 13 साल की एक बच्ची के साथ हुए गैंगरेप हुआ था. घटना के वक्त पीड़िता के माता-पिता किसी काम से भागलपुर गए थे और बच्ची अपने दो छोटे भाईयों के साथ घर में अकेली थी. आरोप है कि इस दौरान दो लोग आए और बच्ची का गैंगरेप किया. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें-सुपौल में सनकी पति ने पत्नी समेत की दो बच्चों की हत्या, जानें पूरा मामला
(इनपुट-जितेंद्र चौधरी)