समस्तीपुर में तेज हवा का कहर, उफनती बागमती नदी में पलटी नाव, 6 की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar949399

समस्तीपुर में तेज हवा का कहर, उफनती बागमती नदी में पलटी नाव, 6 की मौत

Samastipur Samachar: नवापुर गांव के करीब 15 से 17 लोग सवार होकर शुक्रवार की शाम के वक्त बाजार से खरीददारी कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक तेज हवा चलने लगी, जिससे नाव असंतुलित होकर उफनती बागमती नदी में पलट गई.

 

उफनती बागमती नदी में पलटी नाव.

Samastipur: बिहार के समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में बागमती नदी में एक नाव के पलट जाने के कारण छह लोगों की मौत हो गई. अभी भी एक से दो लोग लापता बताए जा रहे हैं. मृतक में एक महिला भी शामिल है.

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि चकमहेसी थाना क्षेत्र में नवापुर गांव के करीब 15 से 17 लोग सवार होकर शुक्रवार की शाम के वक्त बाजार से खरीददारी कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक तेज हवा चलने लगी, जिससे नाव असंतुलित होकर उफनती बागमती नदी में पलट गई. इस नाव पर कुछ महिलाएं भी सवार थी.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा, शौचालय की टंकी में काम कर रहे तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत

घटनास्थल पर मौजूद कल्याणपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने शनिवार को बताया कि घटना की सूचना मिलने बाद बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गई, लेकिन रात हो जाने के कारण रेस्क्यू में परेशानी हुई.

उन्होंने कहा कि अब तक एक महिला सहित छह लोगों के शव को पानी से बाहर निकाल लिया गया है. घटना के बाद अधिकांश लोग तैरकर बाहर सुरक्षित निकल गए थे.

उन्होंने कहा कि फिलहाल एक से दो लोगों के लापता होने की बात बताई जा रही है. उन्होंने कहा लापता लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम को लगाया गया है.

(इनपुट- आईएएनएस)

Trending news