जहरीली शराब पीकर मर गई हजारों मछलियां, मामला जानकर उड़ जाएंगे होश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1337595

जहरीली शराब पीकर मर गई हजारों मछलियां, मामला जानकर उड़ जाएंगे होश

बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी लागू है. इस सख्त कानून को बिहार में बड़ी सख्ती से लागू भी किया गया है. फिर भी बिहार में आए दिन जहरीली शराब से मरनेवालों की खबरें आती रहती है, लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है.

जहरीली शराब पीकर मर गई हजारों मछलियां, मामला जानकर उड़ जाएंगे होश

मधुबनी : बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी लागू है. इस सख्त कानून को बिहार में बड़ी सख्ती से लागू भी किया गया है. फिर भी बिहार में आए दिन जहरीली शराब से मरनेवालों की खबरें आती रहती है, लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है. इस बार बिहार में शराब पीकर किसी आदमी की मौत नहीं हुई बल्कि कई क्विंटल मछलियों की मौत जहरीली शराब की वजह से हो गई है. 

थाने के सामने तालाब में शराब से हजारों मछलियों की मौत 
बता दें कि मधुबनी में शराब पीने से हजारों मछलियों की मौत की खबर सामने आ रही है. इस पूरे मामले में पुलिस प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है. मामला हरलाखी थाना की है. थाने के सामने तालाब में शराब से हजारों मछलियों की मौत हो गई है. 

पुलिस ने जब्त शराब को नष्ट किया जो बहकर तालाब में पहुंचा 
यहां पुलिस ने जब्त शराब को थाने गेट के समीप विनष्टीकरण किया. थाने गेट के सामने स्थित तालाब में शराब बहकर चली गई, जिससे लाखों रुपये की मछलियों की मौत हो गई. तालाब का पानी शराब की वजह से पूरी तरह दूषित हो गया. मरने के बाद मछलियां पानी के ऊपर आ गईं. अब प्रशासन लीपापोती में जुट गया है.  

कुल 1580 लीटर शराब नष्ट किया गया था 
बताया जाता है कि हरलाखी थाना में शराब जब्त करके रखी गई थी. इस दौरान कुल 1580 लीटर शराब नष्ट करना था. शराब नष्ट को लेकर बतौर मजिस्ट्रेट के रूप में हरलाखी सीओ सौरभ कुमार मौजूद थे. शराब नष्ट करने को लेकर जेसीबी लाया गया था. थानाध्यक्ष की मौजूदगी में थाना गेट पर सड़क पर ही शराब रखकर जेसीबी से कुचल कर खानापूर्ति किया गया. इसके बाद शराब बहकर तालाब में चला गया. जिससे तालाब का पानी दूषित हो गया. जबकि बोतले बगल में ही छोड़ दिया गया है. 

मरी हुई मछलियों को निकालकर गड्ढे में दबा दिया गया 
थाना गेट के आसपास काफी बदबू भी फैल गई. जिसकी सूचना तालाब का ठेका लिए स्थनीय मछुआरों को लगी. जब मछुआरे लोग तालाब के किनारे पहुंचे तो तालाब से मछली मरना शुरू हो गया था. करीब 2 क्विंटल मरे हुए मछली को मछुआरे ने तालाब से निकालकर गड्ढे में दबा दिया है. छोटी-छोटी मछली इस दौरान तालाब में ही सड़ गई. विमल सहनी ने बताया की करीब 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. समय से जानकारी मिल जाता तो मछली को बचाया जा सकता था. मछुआरे ने बताया कि प्रशासन ने बड़ा नुकसान पहुंचाया है. कई मछुआरों ने कर्ज लेकर विगत महीने 2 लाख का मछली तालाब में डाला था जो बर्बाद हो गया,अब इन्हें चिंता सता रही है. वह महाजन का कर्ज कैसे चुकाएंगे. 

ये भी पढ़ें- साथ खड़ी रही पुलिस और मोबाइल पर बात करता रहा अपराधी, वीडियो वायरल

Trending news