मुहर्रम के दिन बोकारो में 14 घंटे बिजली की रहेगी कटौती, लोग समय से निपटा लें सारे काम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2338188

मुहर्रम के दिन बोकारो में 14 घंटे बिजली की रहेगी कटौती, लोग समय से निपटा लें सारे काम

Muharram Juloos in Bokaro: बोकारो में मुहर्रम के दिन 14 घंटे बिजली की कटौती रहेगी. विभाग ने लोगों के निर्देश दिए है कि लोग अपने जरूरी काम सभी निपटा ले. तेनुघाट क्षेत्र में सुबह 4 से 7 बजे तक और 3 से रात 10 बजे तक लगभग 10 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.

मुहर्रम के दिन बोकारो में 14 घंटे बिजली की रहेगी कटौती, लोग समय से निपटा लें सारे काम

बोकारो : मुहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस निकालने के लिए बिजली विभाग ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इसके तहत चास प्रमंडल क्षेत्र में 17 जुलाई को सुबह 5 से 10 बजे तक और शाम 3 से रात 11 बजे तक लगभग 14 घंटे बिजली बंद रहेगी. तेनुघाट क्षेत्र में सुबह 4 से 7 बजे तक और शाम 3 से रात 10 बजे तक लगभग 10 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. 

आपातकाल की स्थिति में संपर्क के लिए कुछ नंबर भी जारी किए गए हैं. 

  • चास शहरी क्षेत्र चास 9431135828, नारायणपुर (चौरा) 8987944140, बालीडीह 9771738131
  • कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा चास बालीडीह: 7739820668
  • सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, चास: 9431135833
  • फुदनीडीह 7091394434, बारी को-ओपरेटिव 9470580887, पिण्ड्राजोरा 9661596342, मामरकुदर 7654612092, डुमरजोर नारायणपुर पिण्ड्राजोरा 7258841155, चास (ग्रामीण) 9431135834
  • चंदनकियारी 966148322, लागला 7250473730, 33/11 बरमसिया 9102926886, मानपुर चंदनकियारी 8292379771, चंदनकियारी 9431135836

तेनुघाट में मुहर्रम ताजिया जुलूस के लिए 17 जुलाई को सुबह 4 से 7 बजे तक और शाम 3 से रात 10 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल तेनुघाट ने इसकी जानकारी दी है.

आपातकाल की स्थिति में इन नंबरों पर संपर्क करें:

  • वरीय प्रबंधक (तकनीकी) तेनुघाट: 9431135714
  • प्रबंधक (तकनीकी) जैनामोड़: 9931353033
  • प्रबंधक (तकनीकी) बेरमो/गोमिया: 8210559026
  • कनीय प्रबंधक (तकनीकी) गोमिया: 9934994341
  • कनीय प्रबंधक (तकनीकी) बेरमो: 8789586689
  • कनीय प्रबंधक (तकनीकी) जैनामोड़: 9958906892

पिछले वर्ष 2023 में बेरमो के खेतको में मुहर्रम जुलूस के दौरान हाई टेंशन तार के चपेट में आने से बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. इसी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि इस प्रकार की दुर्घटनाएं न हों और ताजिया जुलूस शांति और सुरक्षित तरीके से निकल सके.

ये भी पढ़िए- Bihar Weather: इन 24 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट, बारिश के बाद उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे लोग

 

Trending news