बोकारो में एंबुलेंस चालकों की मनमानी के चलते मरीज की मौत, परिजनों ने पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1394296

बोकारो में एंबुलेंस चालकों की मनमानी के चलते मरीज की मौत, परिजनों ने पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर

बोकारो में मरीज की हालत गंभीर होने के कारण उसे बोकारो जनरल अस्पताल रेफर किया गया. जिसे ले जाने के लिए परिजनों ने एंबुलेंस चालक से कहा जहां एंबुलेंस चालकों ने मनमाने तरीके से किराया का डिमांड कर दिया. 

बोकारो में एंबुलेंस चालकों की मनमानी के चलते मरीज की मौत, परिजनों ने पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर

बोकारो : बोकारो के चास स्थित एक निजी अस्पताल में एंबुलेंस चालकों की अमानवीय करतूत सामने आई है. जहां इमरजेंसी का फायदा उठाकर लोगों से मनमाने किराए की मांग करते हैं. इससे आहत एक मरीज के परिजनों ने चास स्थित एक निजी अस्पताल के समक्ष एंबुलेंस चालकों की दादागिरी के खिलाफ हंगामा करते हुए एंबुलेंस चालकों के ऊपर मनमाने तरीके से किराया मांगने का आरोप लगाया है.

क्या है पूरा मामला
बता दें कि रात एक मरीज की हालत गंभीर होने के कारण उसे बोकारो जनरल अस्पताल रेफर किया गया. जिसे ले जाने के लिए परिजनों ने एंबुलेंस चालक से कहा जहां एंबुलेंस चालकों ने मनमाने तरीके से किराया का डिमांड कर दिया. हालांकि मरीज के परिजनों के हंगामे के बाद सभी के सभी एंबुलेंस चालक वहां से भाग गए. आखिरकार इस देरी के कारण मरीज को भी नहीं बचाया जा सका. मरीज को दूसरे अस्पताल ले जाने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. पूरे देश ने वैश्विक महामारी के वक्त एंबुलेंस चालकों को कोरोनावोरियस के रूप में उन्हें सम्मान किया, वहीं दूसरी तरफ एंबुलेंस चालक की इस करतूत ने मानवता को भी शर्मसार किया.

परिजनों ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
बता दें कि मृतक के परिजनों ने एंबुलेंस चालकों के खिलाफ स्थानीय थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. परिजनों का आरोप है कि जब वह अपने मरीज को दूसरे अस्पताल में लेकर जा रहे थे. तभी एंबुलेंस चलाकों ने अपने किराय की डिमांड बढ़ा दी. मरीज को समय पर अस्पताल नहीं ले जाने के कारण मरीज ने वहीं दम तोड़ दिया.

घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को कहना है कि परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इस मामले में संबंधित सभी अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा

ये भी पढ़िए- Winter Health Tips: आ गई हैं सर्दियां, इम्यूनिटी बढ़ानी हो तो तुरंत बदल लें ये आदतें

Trending news