बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के सियारी पंचायत के बिरहोर गांव के एक युवक की सड़क दुर्घटना में सिर पर चोट लग गई. जिसके बाद युवक को घायल अवस्था में बिरालला मांझी के रिम्स अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
Trending Photos
Bokaro: झारखंड के बोकारो में सड़क दुर्घटना में एक युवक को सिर पर चोट लग गई. जिसके बाद उसे रिम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां पर युवक की मौत हो गई. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन अस्पताल से घर ले गए.
शव को चारपाई से ले जाया गया गांव
दरअसल, यह मामला बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के सियारी पंचायत के बिरहोर गांव का है. यहां पर एक युवक की सड़क दुर्घटना में सिर पर चोट लग गई. जिसके बाद युवक को घायल अवस्था में बिरालला मांझी के रिम्स अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद शव को अस्पताल से एंबुलेंस में वापस लाया गया. एंबुलेंस जंगलों के बीच से गुजरने वाली कच्ची जर्जर सड़कों और नदीं में पुल नहीं होने के कारण बिरहोर डेरा गांव तक ही पहुंच पाई. गांव से दूर बोकारो नदी तट पर शव को उतार दिया गया. जिसके बाद बिरहोर डेरा पहुंचने के लिए परिजनों को शव को चारपाई से उठाकर बोकारो नदी को पार करना पड़ा.
ट्रेलर ने मारी युवक की बाइक को ठोकर
परिजनों ने बताया कि सिंगरौली काम करने जाना था. इसलिए रविवार को घर से चोपन जाने के लिए युवक गया था. लेकिन बरकाकाना में ट्रेन छूट जाने के कारण देर रात ठहरने के लिए बरकाकाना में अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर उसके घर जा रहा था. तभी दूसरी दिशा से आ रही ट्रेलर ने ठोकर मार दिया. जिसके बाद दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को संबंधित थाना ने इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया.
परिजनों ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप
परिजनों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वे सभी रिम्स अस्पताल पहुंचे जहां पर युवक बेहोशी की हालत में था और उसे किसी भी प्रकार का इलाज नहीं मिला. हालांकि पूरी रात अस्पताल में डॉक्टरों को ढूढ़ते रहे. लेकिन डॉक्टर नहीं मिले. उसके बाद सोमवार की सुबह डॉक्टर मौके पर मिले, जिसके बाद डॉक्टर ने नर्स से इंजेक्शन देने को कहा. हालांकि उसके बाद नर्स ने इंजेक्शन तैयार किया लेकिन युवक को नहीं लगाया और शिकायत करने पर नर्स परिजनों से बहस करने लगी. साथ ही नर्स ने आरोप भी लगाया कि मौके पर परिजन मौजूद नहीं थे. परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल की इस लापरवाही के कारण युवक की सोमवार की आधी रात को मौत हो गई. जिसके बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया और वे सभी लोग गांव वापस आ गए. जिसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया.
(रिपोर्टर-मृत्युंजय मिश्रा)
ये भी पढ़िये: जमशेदपुर में झुकी 5 मंजिला बिल्डिंग, इमारत में फंसे 250 से अधिक छात्र