Jharkhand News: धनबाद में ऑटो पलटने से दो की मौत 16 घायल, मातम में बदली दिवाली की खुशियां
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1409955

Jharkhand News: धनबाद में ऑटो पलटने से दो की मौत 16 घायल, मातम में बदली दिवाली की खुशियां

दिवाली पर सभी लोग लक्ष्मी-गणेश की पूजा कराने झरिया जा रहे थे. गांव से कुछ ही दूरी पर ऑटो पलट गया है. ऑटो पलटने से कुल 16 लोग घायल हुए है जबकि अन्य कैलाश पांडेय और मुन्ना पांडेय की मौत हो गई है. सभी घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है. 

Jharkhand News: धनबाद में ऑटो पलटने से दो की मौत 16 घायल, मातम में बदली दिवाली की खुशियां

धनबाद : Jharkhand News: धनबाद जिले के टुंडी के लोहरबरवा मुख्य सड़क पर जयनगर के पास मालवाहक ऑटो के पलटने से ठेठाटांड़ गांव के 16 लोग घायल हो गए और दो की मौत हो गई. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बरवाअड्डा पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घायलों के बयान पर जांच शुरू कर दी है.

क्या है मामला
बता दें कि दिवाली पर सभी लोग लक्ष्मी-गणेश की पूजा कराने झरिया जा रहे थे. गांव से कुछ ही दूरी पर ऑटो पलट गया है. ऑटो पलटने से कुल 16 लोग घायल हुए है जबकि अन्य कैलाश पांडेय और मुन्ना पांडेय की मौत हो गई है. सभी घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घायलों में से एक को दुर्गापुर रेफर किया गया है, जबकि कुछ को जालान अस्पताल के अलावा एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती है. इसके अलावा बता दें कि भाजपा नेता गोपाल पांडेय, जदयू नेता सुमंत पांडेय और पूर्व मुखिया माया देवी घटना की सूचना पर अस्पताल गए उनका हालचाल लिया. ठेठाटांड़ में ब्राह्मणों की संख्या अधिक है, जो पूजा-पाठ कराते हैं. सभी लक्ष्मी पूजा करने झरिया जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ये हादसा हो गया. ऑटो चालक और सभी ब्राह्मण उसी गांव के हैं.

घटना पर क्या कहते है घायल
घटना पर घायलों ने बताया कि सभी आराम से लक्ष्मी-गणेश के पूजन के लिए जा रहे थे. पूजा में लेट होने के कारण ऑटो सवार से सभी जल्दी चलने को कह रहे थे. इसी बीच जयनगर के पास तीखे मोड़ पर स्पीड के कारण सामने से आ रहे एक वाहन से बचाने के क्रम में ऑटो असंतुलित होकर पलट गया. घटना के बाद चीख पुकार मच गयी. आसपास के लोग दौड़े और घायलों को उठाकर इलाज के लिए धनबाद भिजवाया. जो लोग इस हादसे में मरे है उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़िए- Chhath puja: पटना के छठ घाटों पर आज से शुरू हुआ सुंदरीकरण कार्य, घाटों का किया जा रहा बैरिकेडिंग

Trending news