बोकारो में ट्रेन से भारी मात्रा में शराब बरामद, 4 लोग हिरासत में, बिहार में खपाने की थी तैयारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1489547

बोकारो में ट्रेन से भारी मात्रा में शराब बरामद, 4 लोग हिरासत में, बिहार में खपाने की थी तैयारी

रांची और बोकारो आरपीएफ के ट्रेन एस्कॉर्टिंग पार्टी द्वारा ऑपरेशन सतर्क के तहत ट्रेन संख्या 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस से 218 अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद किया गया. साथ ही इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.

(फाइल फोटो)

बोकारो : रांची और बोकारो आरपीएफ के ट्रेन एस्कॉर्टिंग पार्टी द्वारा ऑपरेशन सतर्क के तहत ट्रेन संख्या 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस से 218 अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद किया गया. साथ ही इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसका मूल्य ₹1,14500/- लगभग बताया जा रहा है.

बताते चलें की ट्रेन नंबर 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस में रांची से बोकारो के लिए ट्रेन एस्कॉर्टिंग ड्यूटी पर थे. ट्रेन संख्या 18624 में मुरी से रवाना होने के बाद देर रात करीब 9 बजे चेकिंग के दौरान कोच नंबर ए-1 में 5 बाहरी लोगों को यात्रा करते हुए देखा गया. सभी बर्थ नंबर 26 में पिट्ठू बैग और एक ट्रॉली बैग लेकर जा रहे थे. 34,35 और 41 नंबर बर्थ पर भी ये लोग काबिज थे. संदेह होने पर एस्कॉर्टिंग पार्टी ने बैग खोला और शराब की बोतलें बरामद की. इसके बाद तत्काल टीम के एएसआई एसके सिंह ने फोन पर आईपीएफ बोकारो को मामले की जानकारी दी. 

आईपीएफ बोकारो अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बोकारो में करीब 10 बजे आगमन पर ट्रेन में शामिल हुए और 7 पिट्ठू बैग, 6 हैंड बैग और एक ट्रॉली बैग के साथ 5 बाहरी लोगों को बैग सहित हिरासत में लिया.जिसके बाद सभी लोगों को चेकिंग पर आरपीएफ चौकी बोकारो लाया गया. शराब जो बरामद किया गया है इसमें रॉयल स्टैग की 110 नंबर की बोतल, बकार्डी ब्लैक -3, मैजिक मोमेंट -3, बकार्डी कैसाब्लांका -3, मैकडॉवेल नंबर 1 -24, ओल्ड मोंक xxx -15, ऑफिसर्स चॉइस फ्रूटी -60 जिसका मूल्य ₹ 114500/- लगभग बताया जा रहा है. सभी शराब की बोतलें एसआई मंतोष मिश्रा ने जब्त कर ली.जब्त शराब की बोतलों के साथ हिरासत में लिए गए लोगों को आबकारी विभाग को सौंप दिया गया.इस शराब को बिहार में खपाने के इरादे से ले जाया जा रहा था. 
(Report- Mrityunjay Mishra)

ये भी पढ़ें- शराबबंदी का सच, राजधानी में नशे में धुत शराबी ने बुजुर्ग के पैर पर चढ़ा दी कार, हालत गंभीर

Trending news