'CM हेमंत सोरेन यदि बेकसूर हैं तो उन्हें ईडी का सामना करना चाहिए'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1991301

'CM हेमंत सोरेन यदि बेकसूर हैं तो उन्हें ईडी का सामना करना चाहिए'

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार को कथित भ्रष्टाचार और राज्य में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध और बेरोजगारी चरम पर है.

 (फाइल फोटो)

धनबाद: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार को कथित भ्रष्टाचार और राज्य में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध और बेरोजगारी चरम पर है. बेरोजगारी की वजह से युवाओं का पलायन जारी है. 

 

बाबूलाल मरांडी ने कही ये बात

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा, 'अपराधियों, कोयला चोरों और पुलिस के बीच साठ गांठ ने झारखंड में कानून-व्यवस्था की स्थिति को पंगु बना दिया है. कोयला संपन्न धनबाद में पूरी मशीनरी कोयला चोरी में शामिल है और इसका हिस्सा मुख्यमंत्री को सीधे जाता है.' 

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने  CM हेमंत सोरेन पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से भागने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'यदि मुख्यमंत्री ने कुछ गलत नहीं किया है, तो वह ईडी से भाग क्यों रहे हैं? यदि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया और कोई काली कमाई नहीं की, तो उन्हें ईडी का साहस के साथ सामना करना चाहिए.' 

मरांडी ने कहा, 'झारखंड में अपराध और बेरोजगारी चरम पर है. राज्य के युवाओं का पलायन जारी है. रोजगार की खराब स्थिति के कारण नौकरी के लिए उत्तराखंड गए झारखंड के 15 मजदूर सुरंग में फंस गए थे.'

इससे पहले झारखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और भाजपा विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. राज्य सरकार के क्रियाकलापों पर सवाल उठाते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल का 04 वर्ष होने वाला है. देखा जाए तो जो वायदा कर वह सत्ता में आई वह वायदा आज भी पूरा नहीं हुआ.

(इनपुट भाषा के साथ)

Trending news