Indian Railway: 30 सितंबर तक चलेगी हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन, जानें क्या होगी टाइमिंग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1844470

Indian Railway: 30 सितंबर तक चलेगी हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन, जानें क्या होगी टाइमिंग

अगर आप हैदराबाद से झारखंड घूमने की योजना बना रहे हैं, तो आप के लिए एक गुड न्यूज़ है.

 (फाइल फोटो)

धनबाद: अगर आप हैदराबाद से झारखंड घूमने की योजना बना रहे हैं, तो आप के लिए एक गुड न्यूज़ है. हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार करने का फैसला किया गया है.भारतीय रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है.

 

रेलवे ने उठाया ये बड़ा कदम 

भारतीय रेलवे ने फैसला किया है कि गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 30 सितंबर तक होगा. इसके अलावा वापसी में गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 3 अक्टूबर तक किया जाएगा. ये ट्रेन झारखंड के विभिन्न स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सामान्य क्षेणी के बोगी के साथ स्लिपर और एसी के भी कोच हैं. इस ट्रेन में टिकट की बुकिंग चालू है. 

जानें क्या होगी टाइमिंग 

07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन हर शनिवार रात 9 बजे हैदराबाद से रक्सौल के लिए रवाना होगी. ये ट्रेन रविवार रात 8:20 बजे रांची, 9:35 बजे मुरी, 10:45 बजे बोकारो, 11:38 बजे चंद्रपुरा, रात 12:40 बजे (सोमवार) धनबाद, 1:32 बजे बराकर, 2:03 बजे चित्तरंजन, अहले सुबह 2:54 बजे मधुपुर, 3:25 बजे जसीडीह रुकते हुए दोपहर 1:30 बजे रक्सौल पहुंच जाएगी. 

गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन वापसी हर गुरुवार शाम 7:15 बजे रक्सौल से सिकंदराबाद के लिए चलेगी. इस दौरान ये ट्रेन जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, बराकर, धनबाद, चंद्रपुरा, बोकारो, मुरी और रांची होती हुए शनिवार दोपहार 1:00 बजे सिकंदराबाद पहुंच जाएगी. इस ट्रेन से चलने से यात्रियों को काफी ज्यादा फायदा होगा. ऐसे में अगर इस समय आप भी झारखंड घुमने का मन बना रहे हैं तो आप भी इस ट्रेन का बुक करा सकते हैं. 

Trending news