Raksha Bandhan Special 2023: इस साल रक्षाबंधन का पर्व 31 अगस्त को मनाया जाएगा. इसके लिए डाक विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है.
Trending Photos
धनबादः Raksha Bandhan Special 2023: इस साल रक्षाबंधन का पर्व 31 अगस्त को मनाया जाएगा. इसके लिए डाक विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. खाकी कपड़े पहने हाथों में खाकी थैला लिए साईकिल पर जब एक व्यक्ति हमारे घर आता था तो हमारे चेहरे पर खुशी झलक पड़ती थी कि रिश्तेदारों की कोई अच्छी खबर आई होगी. थैले से वो पत्र निकालना आज भी उस घड़ी को याद कर मन रोमांचित हो उठता है. जी, हम बात कर रहे भारतीय डाक विभाग की और डाकिया की.
मोबाइल के युग में लोग सोशल मीडिया से अपने परिचितों को संदेश का आदान प्रदान कर लेते है. फिर भी भारतीय डाक विभाग निरंतर लोगों को अपनी सेवा प्रदान करता आ रहा है और खासकर रक्षाबंधन के पर्व में भारतीय डाक विभाग आम लोगों के लिए बेहतर कार्य करता नजर आता है.
डाक विभाग ने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के त्यौहार राखी पर एक अनूठी पहल शुरू की है. इस बार भी भाई बहन के अटूट प्यार व विश्वास का पर्व रक्षाबंधन पर डाक विभाग ने बहनों को सौगात देने का कार्य किया है. बहनें अपने भाई को मात्र 10 रुपये में देश के किसी भी कोने में राखी भेज सकती है. इस पर किसी तरह का अतिरिक्त खर्च उन्हें नहीं करना पड़ेगा. लिफाफे भी पूरी तरह से वाटर प्रूफ बनाये गये है.
वहीं वरीय डाक अधीक्षक ने बताया कि हर साल पर्व त्योहार में डाक विभाग आमजनों का खास ख्याल रखता है. खास कर रक्षा बंधन पर राखी सही समय पर पहुंच जाए, इसका भी ख्याल रखा जाता है. इसलिए राखी के लिफाफे को इस तरह बनाया जाता है कि प्राथमिकता के आधार पर इसे सही समय पर पहुंचाया जा सके.
इनपुट- नितेश कुमार मिश्रा
यह भी पढ़ें- Pandokhar Dham Sarkar: कौन हैं पंडोखर धाम सरकार, जिनको पता है 2024 में कौन बनेगा प्रधानमंत्री?