Motihari News: एसपी स्वर्ण प्रभात ने अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठ करके सभी लंबित मुकदमों का अविलंब रिव्यू करके निपटारा करने का निर्देश दिया है.
Trending Photos
Motihari Police: मोतिहारी पुलिस ने वर्षों से धूल फांक रही फाइलों से अब धूल हटाना शुरू कर दिया है. मोतिहारी के नए एसपी स्वर्ण प्रभात ने अब मिशन अनुसंधान की शुरुआत किया है. जिसके तहत जिले के दशकों पुराने कुल 32 हजार लंबित मुकदमों का निपटारा किया जाएगा. यानी अब ऐसी फाइलें खुलेंगी, जिनमें कई लोगों की न्याय पाने की उम्मीदें दम तोड़ रही थीं. अब मोतिहारी एसपी के मिशन अनुसंधान की शुरुआत करने के करण जल्द न्याय की उम्मीद बढ़ गई है. एसपी ने मोतिहारी के सुपरविजन करने वाले सभी सर्किल इंस्पेक्टर और एसडीपीओ को निर्देश दिया है.
एसपी ने अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठ करके सभी लंबित केसेस का अविलंब रिव्यू करने का निर्देश दिया है. साथ ही निष्पादन में तेजी लाने को कहा है. बता दें कि मोतिहारी में करीब 700 अनुसंधानक हैं. अनुसंधान में गुणवत्ता और नए कानून के अनुरूप डिजिटल साक्ष्य, वीडियोग्राफी इत्यादि करने हेतु सभी अनुसंधानकों को 60 हजार रुपये की कीमत का लैपटॉप और 20 हजार रुपये का स्मार्टफोन भी देने की शुरुआत एसपी ने की है.
ये भी पढ़ें- पिता बना हैवान! अपनी बेटी के साथ किया गंदा काम, मां की शिकायत पर गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि हर महीने जिले के बेहतर प्रदर्शन करने वाले टॉप 50 अनुसंधानकों को प्रशस्ति पत्र और रिवार्ड दिया जाएगा साथ ही बेकार प्रदर्शन करने वालो पर कारवाई की जाएगी. बेहतर और खराब प्रदर्शन करने वाले अनुसंधानकर्ताओं के बीच प्रतिस्पर्धा करवाकर मोतिहारी एसपी ना सिर्फ पुलिस से बेहतर आउटपुट लेने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि समाज को पुलिस के होने का सही मायने में एहसास भी करवाना चाहते हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!