Bihar News: कला संस्कृति एवं युवा विभाग की विशेष सचिव सीमा त्रिपाठूी को सचिव स्तर में प्रोन्नति दी गई है. इसके अलावा मगध प्रमंडल के आयुक्त प्रेम सिंह मीणा को उच्च प्रशासनिक ग्रेड में प्रोन्नति किया गया है.
Trending Photos
Bihar News: बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार (13 दिसंबर) की देर शाम में इसकी अधिसूचना जारी की है. जिन अधिकारियों को प्रोन्नति दी गयी है वे सभी अलग-अलग अनुमंडलों में अनुमंडलाधिकारी के रूप में तैनात हैं. बिहार में जिन अफसरों को अपर सचिव के पद पर प्रोन्नति मिली है, उनमें सीतामढ़ी के डीएम रिची पांडेय, नगर विकास एवं आवास विभाग की संयुक्त सचिव वर्षा सिंह, बांका के डीएम अंशुल कुमार, सिवान के डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, नवादा के डीएम रवि प्रकाश, बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल, निदेशक नि:शक्तता विजय प्रकाश मीणा, सहरसा के डीएम वैभव चौधरी तथा जहानाबाद की डीएम अलंकृता पांडेय शामिल हैं.
इसके अलावा पटना स्थित बाढ़ के अनुमंडलाधिकारी शुभम कुमार, अररिया स्थित फारबिसगंज की शैलजा पांडेय, पूर्वी चंपारण स्थित रक्सौल की शिवाक्षी दीक्षित, सिकरहना की निशा, रोहतास स्थित डेहरीआनसोन के सूर्यप्रताप सिंह, नालंदा स्थित हिलसा के प्रवीण कुमार, समस्तीपुर स्थित रोसड़ा के आकाश चौधरी, गया स्थित शेरघाटी की सारा अशरफ, रोहतास स्थित विक्रमगंज के अनिल बसाक और छपरा सदर के एसडीओ लक्ष्मण तिवारी को भी प्रमोशन मिला है.
ये भी पढ़ें- पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अभ्यर्थी को जड़ दिया थप्पड़, और बढ़ेगा बवाल
वहीं कला संस्कृति एवं युवा विभाग की विशेष सचिव सीमा त्रिपाठूी को सचिव स्तर में प्रोन्नति दी गई है. इसके अलावा मगध प्रमंडल के आयुक्त प्रेम सिंह मीणा को उच्च प्रशासनिक ग्रेड में प्रोन्नति किया गया है. इसके साथ ही गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी को अपर मुख्य सचिव स्तर में प्रोन्नति दी गई है. यह व्यवस्था एक जनवरी 2025 की तिथि से प्रभावी होगी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!