जहानाबाद में ठाकुरबाड़ी से चोरी की गई दो अष्टधातु की मूर्ति बरामद, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1427913

जहानाबाद में ठाकुरबाड़ी से चोरी की गई दो अष्टधातु की मूर्ति बरामद, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी

Idol stolen from temple: जहानाबाद के भेलावर ओपी क्षेत्र के इमलिया गांव के ठाकुरबाड़ी से दो दिन पहले चोरी की गयी अष्टधातु की तीन बेशकीमती मूर्तियों को बरामद कर लिया गया है. पुलिस को माता जानकी और लक्ष्मण की मूर्ति गांव के बीच स्थित शिव मंदिर से मिले है.

जहानाबाद में ठाकुरबाड़ी से चोरी की गई दो अष्टधातु की मूर्ति बरामद, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी

जहानाबाद:Idol stolen from temple: जहानाबाद के भेलावर ओपी क्षेत्र के इमलिया गांव के ठाकुरबाड़ी से दो दिन पहले चोरी की गयी अष्टधातु की तीन बेशकीमती मूर्तियों को बरामद कर लिया गया है. पुलिस को माता जानकी और लक्ष्मण की मूर्ति गांव के बीच स्थित शिव मंदिर से मिले है. जबकि भगवान राम की मूर्ति अभी भी गायब है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पुलिस के बढ़ते दबिश के कारण चोरों ने उसे गांव के शिव मंदिर में रख दिया था. है. हालांकि अभी भी भगवान राम की एक मूर्ति नहीं मिली है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर मंदिर के चारों ओर बैरिकेडिंग कर मामले की तफ्तीश में जुटी है.

अष्टधातु की मूर्ति बरामद
वहीं मूर्ति मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इक्कठा हो गई. बता दें कि गुरुवार की देर रात चोरों ने ठाकुरबाड़ी से श्रीराम, माता जानकी और लक्षण भगवान की बेशकीमती मूर्ति की चोरी कर ली थी. जिसे लेकर पुलिस ने ठाकुरबाड़ी के आसपास डॉग स्क्वायड को घुमाया गया था. इस दौरान संदेह के आधार पर पास के एक गांव के एक युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी और आज अहले सुबह गांव के बीच स्थित शिव मंदिर से माता जानकी और लक्ष्मण की मूर्ति मिली है.

गुरुवार की रात चोरी
बता दें कि जिले के भेलावर ओपी क्षेत्र के इमलिया गांव में बहुत पुराना मंदिर रघुनाथ कुंज मंदिर है. चोरों ने मंदिर में रखे अन्य सामानों को भी गायब कर दिया था. फिलहाल पुलिस भगवान राम की मूर्ति को खोजने में लगी है. इस मामले में मंदिर के मुख्य पुजारी जगनारायण शर्मा ने बताया कि गुरुवार की रात करीब नौ बजे वो पूजा पाठ करने के बाद अपने घर चले गए थे. शुक्रवार की सुबह जब वो पूजा करने के लिए मंदिर आये तो मंदिर के मुख्य गेट का ताला टूटा पाया. उसके बाद जब मंदिर में अंदर प्रवेश करके देखा तो भगवान की बेशकीमती मूर्ति भी गायब थे.

इनपुट- मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में हाजत तोड़कर दो कैदी फरार, उत्पाद विभाग में मची खलबली

Trending news