Bihar News: कैमूर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 35 लीटर शराब के साथ तीन एएसआई किए गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1318856

Bihar News: कैमूर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 35 लीटर शराब के साथ तीन एएसआई किए गिरफ्तार

उत्पाद विभाग के तीन एएसआई अवैध शराब की हेरा फेरी कर रहे हैं. तीनों एएसआई के कमरे से 35 लीटर शराब बरामद की गई है. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. 

(फाइल फोटो)

Kaimur: बिहार में पिछले लम्बे समय से शराबबंदी लागू है. उसके बाद भी लोग शराब पी रहे हैं और बेच रहे हैं. राज्य में लगातार शराब की तस्करी की जा रही है. इसके अलावा जहरीली शराब के कारण लोगों की मौत हो रही. साथ ही जहरीली शराब की वजह से लोगों की आंखों की रोशनी जाने की भी खबरें सामने आ रही है. जहां एक तरफ पुलिस से लेकर प्रशासन शराबबंदी कानून लागू करने में लगा हुआ है. वहीं, दूसरी ओर खुद उत्पाद विभाग के तीन एएसआई अवैध शराब की हेरा फेरी कर रहे हैं. तीनों एएसआई के कमरे से 35 लीटर शराब बरामद की गई है. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. 

कागजों में करते थे हेरा फेरी
सरकार ने जिन्हें शराबबंदी कानून लागू करने की जिम्मेदारी सौंपी है वही लोग शराब की हेरा फेरी कर रहे हैं और शराब पीने में संलिप्त हैं. बताया जा रहा है कि तीनों एएसआई मोहनिया के समेकित जांच चौकी पर यूपी से कैमूर जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच किया करते थे. जांच के दौरान अधिक मात्रा में मिली शराब की संख्या को कम दिखा कर कागजों में हेरा फेरी करते थे. 

35 लीटर शराब बरामद 
जिसके बाद कैमूर एसपी के निर्देश पर मोहनिया डीएसपी और पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीनों एएसआई के यहां छापेमारी की. जहां से लगभग 35 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई. पुलिस ने शराब को जब्त कर तीनों एएसआई को गिरफ्तार कर लिया. 

तीनों एएसआई को गिरफ्तार कर भेजा जेल
इस मामले को लेकर उत्पाद अधीक्षक कैमूर राकेश कुमार ने बताया कि पिछले कई सालों से इस प्रकार की हेरा फेरी जारी है. अक्सर यह शराब की संख्या कागजों में कम दिखाया करते थे. जिसके कारण तीनों एएसआई को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से 35 लीटर शराब बरामद की गई. फिलहाल तीनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू की जा चुकी है. 

इससे पहले भी उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों के इस प्रकार के मामले सामने आ चुके हैं. कई पदाधिकारी अवैध शराब और शराबबंदी के नाम पर अवैध तरीके से शराब जब्त करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं.

ये भी पढ़िये: Bihar News: कोर्ट का आदेश न मानने पर बिजली विभाग के तीन अधिकारी हुए गिफ्तार, दुर्व्यवहार को लेकर दर्ज हुआ था मामला

Trending news