जहानाबाद में स्पीड ब्रेकर को लेकर दो गांव के लोग आमने सामने भीड़ गए और जमकर एक दूसरे पर पथराव करने लगे. घटना के बाद मिश्र बीघा गांव के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एसपी आवास का घेराव कर न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
Trending Photos
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में स्पीड ब्रेकर को लेकर दो गांव के लोग आमने सामने भीड़ गए और जमकर एक दूसरे पर पथराव करने लगे. इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई. मामला काको थाना क्षेत्र के एनवां और मिश्र बीघा गांव का है. घटना के बाद मिश्र बीघा गांव के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एसपी आवास का घेराव कर न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
दोनों पक्षों में लोग हुए जख्मी
ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार देर रात्रि मिश्र बीघा गांव के समीप हो रहे सड़क निर्माण को लेकर सड़क पर बनाए गए ब्रेकर का विरोध कर एनवां गांव के लोग ब्रेकर को तोड़ना चाह रहे थे. इस दौरान दोनों गांव के लोग आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों से पथराव होने लगा. इस पथराव की घटना में दोनों ओर दो-तीन लोगों के जख्मी होने की भी सूचना सामने आई है. पथराव के दौरान हवाई फायरिंग भी हुई.
दोनों पक्षों में जमकर हुआ पथराव
घटना से आक्रोशित एसपी आवास का घेराव कर रहे मिश्र बीघा के गांव के लोगों का कहना है कि रात्रि में एनवा गांव के लोगों ने सड़क पर बने ब्रेकर का विरोध किया और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे. इस बात को लेकर दोनों पक्ष से पथराव हुआ. महिलाओं ने बताया कि एनवां गांव के लोग गंदी-गंदी गाली दे रहे थे. जिसका हम लोगों ने विरोध किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने भी एनवां गांव के लोगों को समझाया, लेकिन वह लोग मानने को तैयार नहीं थे. पुलिस मौजूदगी के बावजूद उन्होंने फायरिंग की. पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. अंततः हम लोग एसपी आवास पहुंचे हैं कि एसपी साहब हम लोगों को न्याय दें और दोषी पर कार्रवाई करें.
पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर बाबत काको थानाध्यक्ष ने बताया कि एनवां और मिश्र बीघा गांव के बीच ब्रेकर को लेकर विवाद हुआ. जिसमें दोनों गांव के लोग आपस में भिड़ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गांव के लोगों को समझाया और मिश्र बीघा गांव के लोगों को लिखित आवेदन देने को कहा है. लेकिन इन लोगों के द्वारा किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया और सीधे मिश्र बीघा गांव के लोग एसपी आवास पहुंच गए. अगर उनके द्वारा लिखित आवेदन दिया जाता तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाती. वहीं इस घटना के बाद दोनों गांव के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है. फिलहाल मिश्र बीघा के ग्रामीणों को समझा बुझाकर एसपी आवास से हटाया गया है और मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है.
(रिपोर्ट-मुकेश कुमार)
यह भी पढ़े- Jharkhand: डॉक्टर की लापरवाही से हजारीबाग में महिला की मौत, परिजनों ने हॉस्पिटल में की तोड़फोड़