कैमूर के भगवानपुर में आयोजित किसान संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि मेरे विभाग के अधिकारी भ्रष्ट हैं. 25 से 50 हजार की वसूली करते हैं, लेकिन जल्द ही सारे अधिकारी ठीक हो जाएंगे.
Trending Photos
कैमूर : बिहार सरकार के कृषि मंत्री लगातार चर्चा में है, पहले का उनका ब्यान मेरे विभाग के लोग चोर हैं और हम चोरों के सरदार हैं का मामला अभी ठंडा ही नहीं पड़ा तब तक एक बार फिर सुधाकर सिंह ने विवादित बयान देकर सियासत गर्मा दिया है. जहां माप तौल विभाग के अधिकारियों को जूता से पीटने की बात भरी मंच से जनता को संबोधित करते हुए कह दी है.
सुधाकर सिंह बोले, 25 से 50 हजार रुपये की वसूली करते है अधिकारी
कैमूर के भगवानपुर में आयोजित किसान संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि मेरे विभाग के अधिकारी भ्रष्ट हैं. 25 से 50 हजार की वसूली करते हैं, लेकिन जल्द ही सारे अधिकारी ठीक हो जाएंगे, लेकिन जब भी वह दिखाई दे. तो उसे आप लोग जूता से पीटिएगा. उस भ्रष्ट अधिकारी के बदले में एक ईमानदार अधिकारी आ रहा है.
सब्सिडी नाम की बीमारी को करके रहेंगे खत्म
कृषि मंत्री ने कहा कि सब्सिडी नाम की बीमारी को खत्म करना है. क्योंकि सब्सिडी एक दो के लिए नहीं सभी के लिए आती है. इसका फायदा एक दो लोग ही उठा पाते हैं. अब सब्सिडी का पैसा बाजार समिति और मंडी बनाने में खर्च किया जाएगा. आगे कहा की प्रदेश प्रदेश स्तर के वैज्ञानिको से लेकर देश स्तर के वैज्ञानिकों से मैं सलाह ले रहा हूं कि पानी लगे खेतों में धान की फसल की कटाई कैसे हो. किस तरह का हार्वेस्टर बनाया जाए ताकि पानी में लगी फसल की कटाई कर सकें. किसान अनाज का उत्पादन करते करते दुबले पतले हो गए और इसका उपभोग करने वाले लोग मोटे हो गए. पूरे सिस्टम को दुरुस्त करने में वक्त लगेगा, लेकिन निश्चित तौर पर किसानों की समस्या का समाधान होगा. किसानों की आय दुगनी होगी.
ये भी पढ़िए- हजारीबाग : छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, शव को पुलिस ने लिया कब्जे में