युवक की झाड़ फूंक करवाने के बाद परिजन उसे अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया इलाज के लिए ले जा रहे थे. उसी दौरान अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.
Trending Photos
Kaimur: बिहार के कैमूर में एक व्यक्ति को सांप के काटने के कारण मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.
अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत
दरअसल, यह घटना कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव की है. यहां पर एक व्यक्ति को जहरीले सांप ने काट लिया. जिसके बाद परिजनों के द्वारा दवा की जगह झाड़ फूंक कराया गया. जिसके चलते इलाज में देरी होने से युवक की हालत बिगड़ती चली गई. युवक की झाड़ फूंक करवाने के बाद परिजन उसे अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया इलाज के लिए ले जा रहे थे. उसी दौरान अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम जोहन मुसहर बताया जा रहा है. मृतक की उम्र 39 साल बताई जा रही है.
खेत में सांप ने काटा
इस घटना को लेकर मृतक के भाई ने जानकारी दी कि खेतों में काम करने के दौरान किसी विषैले सांप ने काट लिया. जिसके बाद जोहन की हालत बिगड़ती गई. भाई ने बताया कि सभी लोग उसे अमवा के सती माई के पास झाड़ फूंक के लिए ले गए, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. तबियत बिगड़ते देख उसे अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया में इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, उसी दौरान रास्ते में जोहन की मौत हो गई.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वहीं, पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर कागजी कार्रवाई को पूरा कर, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.