झोपड़ी में अचानक लगी आग, अंदर सो रही वृद्ध महिला की जिंदा जलकर मौत, 2 गोवंश ने भी दम तोड़ा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1738877

झोपड़ी में अचानक लगी आग, अंदर सो रही वृद्ध महिला की जिंदा जलकर मौत, 2 गोवंश ने भी दम तोड़ा

कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव में एक झोपड़ी में आग लगने से एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. झोपड़ी के पास बंधे दो मवेशी भी बुरी तरह झुलस गए. पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया कि महिला बीड़ी पीती थी.

 (फाइल फोटो)

कैमूर: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव में एक झोपड़ी में आग लगने से एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. झोपड़ी के पास बंधे दो मवेशी भी बुरी तरह झुलस गए. पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया कि महिला बीड़ी पीती थी. ऐसे में इस बात की आशंका है कि  चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई होगी और उसी में जलकर उसकी मौत हो गई.

ग्रामीणों ने बुझाई आग

आग की लपटे निकलता देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचकर समरसेबल चलाकर तो कोई बाल्टी से पानी फेंक कर किसी तरह आग पर काबू पाया. आग बुझा तो लोगों ने देखा वृद्ध महिला मृत अवस्था में पड़ी थी. इसके बाद इसकी सूचना मोहनिया पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कागजी करवाई पूरा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.

 

वहीं, अमरपुरा गांव के ग्रामीण गुरु चरण ने बताया कि बुजुर्ग महिला झोपड़ी में रह रही थी. अचानक आग की लपटें निकलने लगी. हम लोग काफी बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बेकाबू हो गई थी. झोपड़ी में मौजूद महिला की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, झोपड़ी के बगल में बंधे हुए 2 मवेशी भी इस आग की चपेट में आ गए वह भी झुलस गया.

पुलिस ने कही ये बात

मोहनिया थाने के एएसआई चंदन कुमार बताते हैं ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस अमरपुरा पहुंची थी.  झोपड़ी में आग लगने से वृद्ध महिला की मौत हुई है जिसकी उम्र लगभग 70 वर्ष बताई जा रही है. महिला बीड़ी पीती थी आशंका जताया जा रहा है कि उसी बीड़ी की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई होगी.
 

Trending news