BPSC Result: बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 463 अभ्यर्थी हुए पास
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2407719

BPSC Result: बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 463 अभ्यर्थी हुए पास

BPSC Result: बीपीएससी ने आज 32वीं न्यायिक सेवा मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 463 अभ्यर्थी पास हुए हैं.

बीपीएससी

पटना: बीपीएससी न्यायिक सेवा की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है.  बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. न्यायिक सेवा परीक्षा के मेंस में कुल 1489 उम्मीदवार शामिल हुए थे. जिसमे कुल 463 अभ्यर्थी सफल हुए है.सफल घोषित उम्मीदवारों में अनारक्षित कोटि के 185 , आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 46, अनुसूचित जाति के 84, अनुसूचित जनजाति के 6, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 88 और पिछड़ा वर्ग के 64, कुल 463 उम्मीदवार सफल हुए हैं.

 बिहार लोक सेवा आयोग पटना के आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी जाकर रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. बिहार 32वीं न्यायिक सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 4 जून 2023 को किया गया था. यह परीक्षा पटना के विभिन्न केंद्रों पर हुई थी. कुल 17,819 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें मेंस के लिए 1675 अभ्यर्थी सफल हुए थे लेकिन 1489 अभ्यर्थियों ने ही मेंस परीक्षा दिया था.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी और अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- दोषियों का साथ देते हैं

वहीं इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए अभी साक्षात्कार की तारीख नहीं बताई गई है. संभावना जताई जा रही है कि इंटरव्यू की शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा. 20 फरवरी 2023 को इस परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. जिसके लिए प्रीलिम्स परीक्षा 4 जून को हुई थी. जिसका रिजल्ट 26 सितंबर 2023 को जारी किया गया था. इसके बाद 25 से 29 नवंबर 2023 को मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसका रिजल्ट आज जारी किया गया है.

इनपुट- निषेद

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news