BSEB DELED Results 2023: डीएलएड 2023 का रिजल्ट जारी, 84.11 प्रतिशत छात्रों को मिली सफलता
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1919264

BSEB DELED Results 2023: डीएलएड 2023 का रिजल्ट जारी, 84.11 प्रतिशत छात्रों को मिली सफलता

BSEB DELED Results 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से डीएलएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जारी किए गए रिजल्ट के अनुसार 84.11 प्रतिशत अभ्य​र्थी इसमें सफल हुए हैं. 

डीएलएड 2023 का रिजल्ट जारी

BSEB DELED Results 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन की परीक्षा में शामिल हुए अभ्य​र्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, परीक्षा में 1,39,141 अभ्य​र्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 1,17,037 परीक्षार्थी पास हुए हैं. पास होने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत 84.11 प्रतिशत बताई जा रही है.

BSEB DELED Results 2023 जानने के लिए सबसे पहले आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाना होगा. वहां डीएलएड परीक्षा परिणाम के लिंक पर क्लिक करें और फिर लॉग इन विंडो पर अपना क्रिडेंशियल यानी रजिस्ट्रेशन संख्या, जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. उसके बाद कंप्यूटर के स्क्रीन पर आपका रिजल्ट सामने होगा. रिजल्ट देखने के बाद आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं और फिर उसका प्रिंट भी ले सकते हैं. 

बिहार बोर्ड की ओर से डीएलएड परीक्षाएं 5 से 15 जून के बीच कराई गई थीं. दो पालियों में 150 मिनट की परीक्षाएं हुई थीं. पहली पाली सुबह 10 से 12:30 बजे तक और दूसरी दोपहर बाद 3 बजे से 5:30 बजे तक की थी. परीक्षा आनलाइन मोड में ली गई थी. परीक्षा में बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे गए थे.

कुल 450 अंकों की होने वाली परीक्षा में गणित, उर्दू या हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक अध्ययन और विज्ञान के सवाल शामिल थे. परीक्षा के बाद बोर्ड की ओर से आंसर की भी जारी किया गया था, जिस पर अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने का समय भी दिया गया था.

अभ्यर्थियों को स्कोर और अन्य मानदंडों के आधार पर शैक्षणिक सत्र 2023—25 के लिए डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा. 

Trending news