जमीन म्यूटेशन मामले में सीएम सख्त, एक्शन में जिला प्रशासन, हजारीबाग में 6 सीओ रडार पर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2300024

जमीन म्यूटेशन मामले में सीएम सख्त, एक्शन में जिला प्रशासन, हजारीबाग में 6 सीओ रडार पर

 Land Mutation: सूबे के मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद जिला प्रशासन भी म्यूटेशन मामले पर कड़ा रूख अपना लिया है. इसी के मद्देनजर हजारीबाग उपायुक्त नैन्सी सहाय ने जिले के 6 अंचलाधिकारियों को शो कॉज किया है, जिसमें सदर, बड़कागांव, बरकट्ठा, बरही, कटकमदाग और पदमा के सीओ शामिल हैं. 

हजारीबाग में जमीन म्यूटेशन का खेल

Land Mutation: हजारीबाग में जमीन म्यूटेशन मामले पर सीएम चंपई सोरेन ने सख्त दिखाई. इसके बाद जिला प्रशासन भी म्यूटेशन मामले पर कड़ा रूख अपना लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, हजारीबाग जिले के 16 अंचलों में 12 जून तक एक लाख 99 हजार 162 आवेदन आए, जिसमें महज़ 90 हजार 645 आवेदन पर म्यूटेशन कार्य पूर्ण किए गए. 

इस मामले पर अंचलाधिकारियों से जवाब तलब

शो कॉज किए जाने वाले अंचलों की बात की जाए तो बरकट्ठा में 36.61 फीसदी आवेदन अस्वीकृत किए जाने के अलावा अन्य प्रखंडों में 40 फीसदी से लेकर 55 फीसदी तक आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं. ऐसे में उपायुक्त नैन्सी सहाय ने इस मामले पर अंचलाधिकारियों से जवाब तलब किया है.

बड़कागांव में 69 आवेदन 30 दिनों से अधिक समय से लंबित हैं. वहीं, 90 दिनों से अधिक समय से 303 आवेदन लंबित पड़ा हैं. इतना ही नहीं यहां 668 आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं. अस्वीकृत मामले 47.12 फीसदी हैं. म्यूटेशन करीब 45.59 प्रतिशत है. बात करें सदर अंचल की तो, यहां पर 32102 आवेदन अस्वीकृत हुए हैं. 13 आवेदन 30 दिन से अधिक और 4 90 दिन से अधिक समय से लंबित पड़ा हैं. यहां अस्वीकृति दर 45.89 फीसदी है.

जबकि, बरही अंचल में 6997 आवेदन अस्वीकृत किए गए. साथ ही 12 आवेदन 30 दिनों से अधिक समय और 2 आवेदन 90 दिनों से अधिक वक्त से लंबित हैं. कटकमदाग अंचल में तो 17674 आवेदन अस्वीकृत दिए गए हैं. 49 आवेदन 30 दिनों से अधिक समय से लंबित पड़ा हैं. जबाकि, 1 आवेदन 90 दिनों से अधिक वक्त से लंबित है. यहां अस्वीकृति दर 56.66 फीसदी है.

अब जानते हैं कि बरकट्ठा अंचल में कितने आवेदन लंबित पड़े हैं. यहां पर 5795 आवेदन अस्वीकृत कर दिए गए हैं. जबकि, 485 आवेदन 30 दिन से अधिक से लंबित हैं. वहीं, 236 आवेदन 90 दिन से अधिक वक्त से लंबित पड़ा हैं. अस्वीकृति दर की बात करें तो 36.61 फीसदी है. अब पदमा अंचल के बारे में भी जान लेते हैं. यहां पर 2452 आवेदन अस्वीकृत हुए. वहीं, 14 आवेदन 30 दिन से अधिक से लंबित हैं. 5 आवेदन 90 दिन से अधिक समय से लंबित पड़ा हैं. चलिए इस अंचल की अस्वीकृति दर को भी जानते हैं. यहां अस्वीकृति 40.76 फीसदी है.

जमीन म्यूटेशन मामले में सीएम सख्त

बता दें कि हाल ही में समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बिना वजह 90 दिनों से अधिक म्यूटेशन कार्य लटकाने वाले सीओ पर कार्रवाई करने की बात कही थी. इसी के मद्देनजर हजारीबाग उपायुक्त नैन्सी सहाय ने जिले के 6 अंचलाधिकारियों को शो कॉज किया है, जिसमें सदर, बड़कागांव, बरकट्ठा, बरही, कटकमदाग और पदमा के सीओ शामिल हैं. 

Trending news