Chirag Paswan Jamui Rally: पीएम मोदी की तारीफ करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि आज भारत को दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अगर किसी ने बनाया है तो पीएम मोदी ने बनाया है. भारत अब दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है तो इसका भी श्रेय भी पीएम मोदी को जाता है.
Trending Photos
Chirag Paswan Jamui Rally: चिराग ने जमुई रैली में पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि पीएम मोदी बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत करते हैं तो जमुई की धरती से करते हैं. मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर एक भावुक लम्हा है. पिछली बार जब पीएम मोदी यहां आए थे तो मेरे पिता रामविलास जी भी मौजूद थे. आज जब मेरे पिता यहां मौजूद नहीं हैं, मैं पीएम मोदी को विश्वास दिलाता हूं कि बिहार की सभी 40 सीटें जीतेंगे. यह जरूरी भी है कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने. वे दुनिया को देश के सामने झुकने को मजबूर करते हैं. आज देश की लोकप्रियता बढ़ी है, आर्थिक हालात समर्थ हुए हैं तो इसका श्रेय पीएम मोदी को जाता है.
चिराग ने आगे कहा कि आज भारत को दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अगर किसी ने बनाया है तो पीएम मोदी ने बनाया है. भारत अब दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है तो इसका भी श्रेय भी पीएम मोदी को जाता है. अर्थव्यवस्था जब बढ़ती है तो गरीब तक इसका फायदा पहुंचता है. पीएम मोदी ने महिलाओं से लेकर बुजुर्गों, युवाओं तक सभी का ध्यान रखा. चाहे वो उज्जवला हो, आयुष्मान हो, हमारे प्रधानमंत्री ने देश के हर वर्ग का ख्याल रखा है. अंतरिक्ष से लेकर सीमा सुरक्षा तक भारत को सुरक्षित करने का काम पीएम मोदी ने किया है.
ये भी पढ़ें- Pappu Yadav: पप्पू यादव को कांग्रेस ने दी सख्त चेतावनी, कहा- पूर्णिया से नामांकन करने पर होगी कार्रवाई
लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष ने कहा कि पहले जमुई को नक्सल प्रभावित कहा जाता था, वह जमुई आज सुरक्षित है और यहां पीएम मोदी की रैली हो रही है. आज बिहार में डबल इंजन काम कर रहा है. देश में जहां पीएम मोदी विकास की रोशनी फैला रहे हैं तो राज्य में यही काम मुुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं.