मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन तथा विप्रो राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेगी तो निश्चित रूप से हम झारखंड को कई क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बना सकेंगे.
Trending Photos
Ranchi: विप्रो के फाउंडर (Wipro Foundation) अजीम प्रेमजी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ गुरुवार शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बातचीत के दौरान झारखंड में बड़े पैमाने पर निवेश करने की इच्छा जताई.
विश्वविद्यालय-आईटी पार्क खोलने की तैयारी
उन्होंने कहा कि वे राज्य में विश्वविद्यालय, स्टेट ऑफ द आर्ट मेडिकल कॉलेज और आईटी पार्क स्थापित करना चाहते हैं. झारखंड सरकार के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है.
ये भी पढ़ें-CM हेमंत का बड़ा बयान, कहा-आयुष्मान भारत का दायरा बढ़ेगा, कई और अस्पतालों का इंपैनेलमेंट होगा
झारखंड में निवेश करेंगे अजीम प्रेमजी
बताया गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और अजीम प्रेमजी (Azim Premji) के बीच विकासात्मक मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई. वार्ता के दौरान अजीम प्रेमजी ने राज्य सरकार की नीतियों की सराहना की तथा झारखंड में निवेश की इच्छा जतायी.
उन्होंने कहा कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और विप्रो गुणवत्तापूर्ण उच्चतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य सरकार के साथ समन्वय बनाकर कार्य करना चाहती है.
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा वैश्विक कोरोना महामारी काल में झारखंड को दिए गए सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन (Azim Premji Foundation) तथा विप्रो राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेगी तो निश्चित रूप से हम झारखंड को कई क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बना सकेंगे.
ये भी पढ़ें-CM हेमंत से बच्चों ने पूछा सवाल, कहा-जिनके पास पीसी और मोबाइल नहीं वो कैसे करें Online Class?
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड संभावनाओं से भरा प्रदेश है. यहां के लोग सीधे और सरल हैं. उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्र में जितना विकास होना चाहिए था, आशानुरूप उतना विकास नहीं हो पाया है. इन सभी क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव हेतु राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है.
झारखंड के लोगों ने हर क्षेत्र में लोहा मनवाया
हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड खेल और खिलाड़ियों के लिए भी जाना जाता है. विश्व क्रिकेट एवं हॉकी में हमारे बच्चों ने प्रतिभा का लोहा मनवाया है. हमारा राज्य प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी जाना जाता है, बस जरूरत है कि यहां के पोटेंशियल को हम पहचानें और उस पर कार्य करें.
झारखंड आएंगे अजीम प्रेमजी
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत तौर पर अजीम प्रेमजी को झारखंड आने का निमंत्रण दिया. अजीम प्रेमजी ने निमंत्रण को स्वीकारते हुए जल्द ही झारखंड आने की बात कही.
(इनपुट-आईएएनएस)