विपक्ष ने इसे हवा-हवाई करार दिया है. बीजेपी (BJP) नेताओं का कहना है कि सरकार सिर्फ घोषणाएं करती है. रांची से बीजेपी विधायक सीपी सिंह (CP Singh) ने सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार ने इस वर्ष को नियुक्ति वर्ष घोषित किया था लेकिन नवंबर बीतने को है और अब तक एक भी बहाली नहीं हुई है.
Trending Photos
Ranchi: शुक्रवार को हेमंत कैबिनेट की बैठक में 14 नियुक्ति नियमावलियों में संशोधन को मंजूरी दे दी गई. इससे अब राज्य में नियुक्तियों का द्वार खुल गया है, इस सेवा नियमावली से राज्य में करीब 30 हजार से ज्यादा खाली पड़े पद भरे जा सकेंगे. हालांकि, इस मुद्दे पर भी अब राजनीति शुरू हो गई है.
बीजेपी ने उठाए सवाल
विपक्ष ने इसे हवा-हवाई करार दिया है. बीजेपी (BJP) नेताओं का कहना है कि सरकार सिर्फ घोषणाएं करती है. रांची से बीजेपी विधायक सीपी सिंह (CP Singh) ने सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार ने इस वर्ष को नियुक्ति वर्ष घोषित किया था लेकिन नवंबर बीतने को है और अब तक एक भी बहाली नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- कैबिनेट मीटिंग में राज्यकर्मियों को हेमंत सरकार दिए बड़ा तोहफा, बढ़ाया 3 फीसदी डीए
सत्ता पक्ष ने किया स्वागत
वहीं, नियुक्ति नियमावली में संशोधन के फैसले से सत्ता पक्ष के लोग उत्साहित हैं और इसे ऐतिहासिक कदम बता रहे हैं. इनका कहना है कि इस फैसले के बाद झारखंड के युवाओं को रोजगार मिलेगा. जेएमएम (JMM) के प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा, 'पहले तो मैं इस सरकार को सेल्यूट करना चाहूंगा जिसने इतना बड़ा फैसला लिया है.' मनोज पांडे के मुताबिक, सरकार ने जो वादे किए थे उसी के अनुरूप काम हो रहा है.'
इधर, सरकार के फैसले पर सवाल उठाने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि जो लोग खुद यहां के नौजवानों को हवा देने का काम करते हैं उन्हें सारी बातें हवा-हवाई नजर आएंगी.
एक नजर 14 नियुक्ति नियमावलियों की ओर
(इनपुट- मनीष मिश्रा)