झारखंड के हुनरमंद युवाओं को 25 लाख तक का लोन, पढ़ें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की जानकारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1024753

झारखंड के हुनरमंद युवाओं को 25 लाख तक का लोन, पढ़ें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की जानकारी

इस योजना का उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना है. ताकि, युवा न सिर्फ अपना रोजगार खड़ा कर सकें, बल्कि अन्य लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान करें. राज्य सरकार युवाओं की कला को अपना रोजगार बनाने के लिए, उन्हें प्रोत्साहन दे रही है.

18 से 45 वर्ष के युवा उठा सकते हैं योजना का लाभ.

Ranchi: झारखंड (jharkhand) की हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren Government) स्वरोजगार (Self Employement) को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना लेकर आई है. इस संबंध में IPRD Jharkhand के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से हाल ही में ट्वीट करके जानकारी दी गई है. राज्य के हुनरमंद युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना (Scheme) की शुरुआत की गई है. इसके तहत युवाओं को 25 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा. 

  1. योजना में 25 लाख रुपये तक का ऋण
  2. युवा कलाकारों को प्रोत्साहन

स्वरोजगार को बढ़ावा देना उद्देश्य 
इस योजना का उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना है. ताकि, युवा न सिर्फ अपना रोजगार खड़ा कर सकें, बल्कि अन्य लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान करें. राज्य सरकार युवाओं की कला को अपना रोजगार बनाने के लिए, उन्हें प्रोत्साहन दे रही है. योजना की विस्तृत जानकारी के लिए कुशल युवाओं को जिला कल्याण पदाधिकारी (DWO) कार्यालय से संपर्क करना होगा. 

ये युवा उठा सकते हैं इस योजना का लाभ 
बता दें कि राज्य सरकार ने इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ आवश्यक पात्रता भी निर्धारित की है. 18 से 45 वर्ष की आयु के युवा इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और दिव्यांग श्रेणी के ही युवाओं को लाभ मिलेगा. इन कटेगरी के युवा जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यालय से संपर्क कर योजना का लाभ लेने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे. 

ये भी पढ़ें- झारखंड: अब बीमा और पेंशन योजना से जुड़ेंगे मनरेगा मजदूर, ग्रामीण विकास विभाग ने दिए निर्देश

युवा कलाकारों को प्रोत्साहन 
दरअसल, झारखंड सरकार योजना के माध्यम से हुनरबंद कलाकारों (Skilled Artists) को प्रोत्साहित कर रही है. इसके तहत म्यूजिक स्टूडियो, डांस स्टूडियो, रिकॉर्डिंग स्टूडियो, फिल्म स्टूडियो के सेटअप आदि के लिए प्रदेश की सरकार 25 लाख रुपये तक का ऋण मुहैया करवा रही है. 

राज्य में कला को मिलेगा बढ़ावा 
राज्य सरकार की इस योजना का लाभ उठा कर कलाकार अपने सपने को साकार कर सकेंगे. कलाकार अपना स्वरोजगार खड़ा करके, दूसरों को भी रोजगार दे सकेंगे. वहीं, राज्य में कला को भी बढ़ावा मिलेगा.

Trending news