जमशेदपुर: 2 दिन से लापता था मासूम, हत्या कर पहाड़ी से फेंका शव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar984205

जमशेदपुर: 2 दिन से लापता था मासूम, हत्या कर पहाड़ी से फेंका शव

जमशेदपुर में एक मासूम बच्चे की पहले हत्या कर दी गई और फिर उसके शव को पहाड़ी से नीचे फेंक दिया गया. शव पर चोट के कई गहरे निशाना हैं, जिसे लेकर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

 

हत्या कर पहाड़ी से फेंका शव. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Jamshedpur: झारखंड के जमशेदपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 9 सितंबर से एक 11 वर्षीय मासूम सुजीत गोराई अपने घर से लापता था. मानगो थाना क्षेत्र कुमरूम बस्ती से गायब होने के बाद परिजनों ने अपने बच्चे को काफी ढूढ़ा लेकिन उसकी कोई खोज खबर नहीं मिली. 

वहीं, महज दो दिन बाद 11 सितंबर को पहाड़ी के नीचे से एक बच्चे का शव बरामद किया गया. शव पर चोट के काफी निशान देखे गए, जिसके बाद इसकी खबर गायब सुजीत गोराई के परिजनों को दी गई. मौके पर पहुंचे सुजीत के पिता धरनी गोराई ने शव देखते ही पहचान लिया कि ये उनके दो दिन पहले गायब हुए बेटे का ही शव है. 

ये भी पढ़ें- अफीम की खेती के लिए वन भूमि को समतल कर रहे दो लोग गिरफ्तार, JCB चालाक फरार

शव को देखते ही उन्होंने इसे हत्या बतते हुए कहा कि सुजीत की हत्या की गई है और फिर उसके शव को पहाड़ी से नीचे फेंका गया है. सड़े-गले हालत में शव मिलने से आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत पहले ही हो गई थी. इधर, मामले की पूरी जांच के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई है.

(इनपुट- आशीष कुमार तिवारी)

Trending news