Jharkhand: गुमला पुलिस ने किया 263 किलोग्राम गांजा बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement

Jharkhand: गुमला पुलिस ने किया 263 किलोग्राम गांजा बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

झारखंड के गुमला जिला के बैंक ऑफ इंडिया कामडारा पुलिस ने एक पिकअप वैन से 263 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. बरामद गांजे का बाजार मूल्य न्यूनतम 26 लाख रुपये बताया जा रहा है. पुलिस द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. 

पुलिस ने 123 पैकेट अवैध गांजा बरामद किया

रांची: झारखंड के गुमला जिला के बैंक ऑफ इंडिया कामडारा पुलिस ने एक पिकअप वैन से 263 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. बरामद गांजे का बाजार मूल्य न्यूनतम 26 लाख रुपये बताया जा रहा है. पुलिस द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. उसी वक्त पुलिस ने बिहार के पटना निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भज दिया है. 

123 पैकेट अवैध गांजा बरामद
मिली जानकारी के मुतूबिक पुलिस द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. उसी दौरान सिमडेगा की ओर से काफी तेज गति और लापरवाही के साथ एक बोलेरो कंटेनर वाहन नं.BR03K/6098 आ रहा था. जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा और कामडारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया के समीप मुख्य पथ पर वाहन असंतूलित होकर पलट गया. जिसमें वाहन के ऊपरी हिस्से में बने गुप्त केबिन से कुल 123 पैकेट अवैध गांजा बरामद किया गया.

छत्तीसगढ़ से गांजा लोड कर जा रहे थे बिहार
प्रत्येक पैकेट का वजन लगभग दो किलोग्राम से ज्यादा ही बताया जा रहा है. उक्त बरामद गांजा का कुल वजन 263 किलोग्राम है. जिसका बाजार मूल्य न्यूनतम 26 लाख रुपये है. वहीं पुलिस ने अवैध गांजा की तस्करी मे संलिप्त दो व्यक्ति, जो वाहन छोड़कर भाग रहे थे. उन्हें दौड़ाकर ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया है. जिसमें एक का नाम जयकांत कुमार (21) साकिन हकीमगंज थाना चौक जिला पटना निवासी है. वहीं दूसरा व्यक्ति संतोष कुमार (22) साकिन केमासिगो थाना चौक जिला पटना निवासी है. उक्त दोनों आरोपी छत्तीसगढ़ से गांजा लोड कर बिहार जा रहे थे. फिलहाल कामडारा थाना में एनडीपीएस 1985 अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं के साथ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं उक्त दोनों आरोपियों को गुमला जेल भेज दिया गा है.  

यह भी पढ़े- Jharkhand: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता गुजरात रवाना, केंद्र से करेंगे बूस्टर डोज और एम्स की मांग

Trending news