Trending Photos
बोकारोःJharkhand Jobs: झारखंड सरकार की रोजगार नीति के तहत बोकारो में स्थित स्टील प्लांट सहित जिले के सभी कंपनियों को उनके यहां होने वाले रिक्तियों के बारे में बताना होगा. अगर कंपनियां ऐसा नहीं करती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. ऐसा कहना है बोकारो के नियोजन पदाधिकारी श्री राम बारी का.
कंपनियों को लिखा पत्र
बता दें कि झारखंड सरकार के निर्देश के पर युवाओं को रोजगार देने का उद्देश्य अब एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में देखने को मिल रहा है. जिसके तहत रोजगार के लिए पद सृजन करने के लिए जिले में इंडस्ट्रीज एरिया की इंडस्ट्रीज में कितनी वैकेंसी है अब बताना होगा. नहीं बताने पर जिले के नियोजनालय की टीम करेगी जांच. जांच के तहत जिन इंडस्ट्रीज में वैकेंसी रहेगी उसमें स्थानीय युवाओं को रोजगार देना होगा. बोकारो अवर प्रादेशिक नियोजनालय के नियोजन पदाधिकारी ने बोकारो जिले के सभी कंपनियों को पत्र जारी किया है. जिससे यह बताने के लिए कहा गया है कि आपके कंपनी में कितने वैकेंसी खाली है.
ये भी पढ़ें- Indian Army Agniveer Bharti: झारखंड में अग्रिवीरों के लिए सेना ने जारी किया शेड्यूल, जानें कब शुरू होगी भर्ती
कैंप लगाकर युवाओं को रोजगार
नियोजन पदाधिकारी श्री राम बारी ने कहा कि झारखंड सरकार की निर्देश के बाद अब समय-समय पर स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की उद्देश्य से सभी इंडस्ट्रीज को पत्र जारी किया गया है जिसके तहत बोकारो जिले में चल रहे उद्योग और कल कारखाने में कितनी रिक्तियां हैं इसकी जानकारी मिल सके और उसके तहत बोकारो नियोजनालय से भर्ती कैंप लगाकर युवाओं को रोजगार दिया जा सके. नियोजन पदाधिकारी ने कहा कि अगर कोई कंपनी या इंडस्ट्रीअपने यहां के वैकेंसी को डिक्लेअर नहीं करता है तो ऐसे मामलों में जांच की जाएगी और जांच में अगर रिक्तियां पाई गई तो उनके कार्रवाई भी की जाएगी. नियोजन पदाधिकारी श्री राम बारी ने कहा कि बोकारो नियोजनालय के द्वारा समय-समय पर भर्ती कैंप लगाकर युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा.