NHM Jharkhand Recruitment 2021: ANM समेत अन्य पदों की भर्तियों के लिए डिस्ट्रिक्ट हेल्थ कमिटी, लातेहार ने नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Trending Photos
NHM Jharkhand Recruitment 2021: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), झारखंड के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति, लातेहार ने पारा मेडिकल स्टाफ और अन्य प्रखंड/जिला स्तरीय रिक्त (बैकलॉग) पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके तहत जिले के स्थानीय उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस भर्ती के माध्यम से एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब टेक, ब्लॉक डाटा मैनेजर सहित अन्य पदों की कुल 46 रिक्तियां भरी जानी हैं.
अनुबंध पर भरे जाएंगे सभी पद
उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि ये सभी पद संविदा/अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट, latehar.nic.in पर जाकर विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं. अधिसूचना में उम्मीदवारों की श्रेणी और पदों अनुसार रिक्तियों का विवरण उपलब्ध है. वहीं, नोटिफिकेशन में यह भी जानकारी दी गई है कि आवश्यकता के अनुसार रिक्तियों की संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें- DRDA Godda Recruitment 2021: प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अन्य पदों पर निकली भर्तियां, पढ़ें डिटेल
यहां जानें कौन कर सकता है आवेदन
ANM की पोस्ट के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो. इसके अलावा, एएनएम कोर्स होना जरूरी है. बता दें कि अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग एजुकेशनल क्वालिफिकेशन निर्धारित है. डिटेल जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. वहीं, सामान्य वर्गों के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है. जबकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा की जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों चयन शैक्षिक/तकनीकी योग्यता/लिखित परीक्षा के प्राप्तांक/कार्य दक्षता जांच/काउंसलिंग/साक्षात्कार आदि के आधार पर किया जाएगा. चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन के जरिये प्राप्त कर सकते हैं.
ऐसे करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन में उपलब्ध कराए गए एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें. इसके बाद, इसे पूरी तरह से भर कर असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य-चिकित्सा-पदाधिकारी लातेहार, सदर अस्पताल परिसर, लातेहार (झारखंड), पिन-829206 पते पर निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दें. ध्यान रखना होगा कि आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 16 नवंबर, 2021 है.