Trending Photos
रांचीः कांग्रेस के पूर्व विधायक बंधु तिर्की के आवास पर गुरुवार की सुबह सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की दबिश हुई. जब सीबीआई के अधिकारी अचानक बंधु तिर्की के बन्हौरा स्थित आवास पहुंचे. तकरीबन 3 घंटे से ज्यादा चली छापेमारी के बाद टीम वहां से निकली और फिर बंधु तिर्की के सरकारी आवास में पहुंची. सीबीआई के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद राज्य में सियासत भी तेज हो गई है.
सीबीआई की रेड पर भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि किस वजह से मांडर में चुनाव हो रहे हैं यह सब को अच्छी तरह मालूम है. क्योंकि भ्रष्टाचार के आरोप में बंधु तिर्की को सजा हुई थी जिस वजह से उनकी सदस्यता गई और इसी मामले को लेकर सीबीआई की दबिश हुई है. इसीलिए उन्हें उम्मीद है कि इस बार उपचुनाव में मांडर की जनता भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को वोट देकर उन्हें विजयी बनाने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें- Ranchi: बंधु तिर्की आवास पर CBI रेड, पढ़ें झारखंड राष्ट्रीय खेल घोटाले की पूरी कहानी
वहीं कांग्रेस ने सीबीआई की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि मांडर उपचुनाव को देखते हुए यह छापेमारी कराई गई है क्योंकि पहले ही सीबीआई ने बंधु तिर्की को क्लीन चिट दे दिया है, तो ऐसे में यह कार्रवाई सिर्फ केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करना हुआ. वहीं कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी की जो कोशिश है वह नाकामयाब होगी और एक बार फिर मांडर में कांग्रेस अपना परचम लहराएगी.
मामले पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता तनुज खत्री का कहना है कि पूरी तरीके से यह कार्रवाई सुनियोजित है. क्योंकि अगर मामला खेल घोटाले से है तो सिर्फ बंधु तिर्की पर कार्रवाई क्यों हो रही है. क्यों पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा पर या फिर पूर्व खेल मंत्री सुदेश महतो पर नहीं हो रही है.बहरहाल बंधु तिर्की के आवास में की गई छापेमारी के बाद सीबीआई को क्या कुछ हाथ लगा यह तो वक्त के साथ पता चलेगा लेकिन इस कार्रवाई की वजह से एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.