10 माह की दुधमुहीं बच्ची को छोड़ मां ने की आत्महत्या, ये है वजह
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar984792

10 माह की दुधमुहीं बच्ची को छोड़ मां ने की आत्महत्या, ये है वजह

रांची में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की अपर बाजार शाखा में सीनियर मैनेजर शिल्पी सोनम ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 

महिला ने की आत्महत्या (फाइल फोटो)

Ranchi: रांची में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की अपर बाजार शाखा में सीनियर मैनेजर शिल्पी सोनम ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में मिल रही जानकारी के अनुसार, हरियाणा के बहादुरगढ़ स्थित पति के घर शिल्पी बीते दिनों गई थी, यहीं उसने सुसाइड कर लिया.

इस घटना के बाद शिल्पी सोनम का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला. वहीं, इस मामले में महिला के स्वजनों ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है. महिला के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. यही नहीं पुलिस ने इस मामले में शिल्पी सोनम के पति को गिरफ्तार भी कर लिया  है.

जानकारी के अनुसार, शिल्पी सोनम रांची में बैंक ऑफ बड़ौदा की अपर बाजार में सीनियर मैनेजर के रूप में पदस्थापित थी. पति से परेशान होकर बीते दिनों शिल्पी ने हरियाणा से रांची अपना ट्रांसफर करा लिया था. तीज पर महिला अपने पति से मिलने गई थी.

ये भी पढ़ें- पटना में दहेज के लिए पति ने कर दी पत्नी की हत्या, 2 बच्चों की मां थी महिला

हरियाणा पुलिस ने शिल्पी के भाई दीपक के बयान पर कार्रवाई की है. शिल्पी मूल रूप से रांची की रहने वाली है और उनकी शादी 6 जून 2014 को राकेश शर्मा से हुई थी. शिल्पी सोनम के दो बच्चे हैं और बेटा करीब 5 साल का व बेटी की उम्र करीब 10 महीने है. 

सोनम के भाई के अनुसार बहन की शादी के बाद पता चला कि राकेश शर्मा हर तरह के नशे का आदी है. इंजेक्शन से लेकर ड्रग्स तक का वह सेवन करता था और विरोध करने पर उसकी बहन को प्रताड़ित करने लगा था. शख्स का कई गैर औरतों से भी संबंध है. ऐसे में महिला का भाई अब पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है.

(इनपुट- अभिषेक भगत)

'

Trending news