24 सितंबर से खुलेंगे कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल, यहां पढ़ें जरूरी जानकारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar990266

24 सितंबर से खुलेंगे कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल, यहां पढ़ें जरूरी जानकारी

राज्य के मिडिल स्कूल में छठी से आठवीं की ऑफलाइन कक्षाएं साफ सफाई और सेनिटेशन के बाद 24 सितंबर से शुरू होंगी. इस संबंध में स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग आज गाइडलाइन भी जारी करने वाला है. 

 

24 सितंबर से खुलेंगे कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ranchi: कोरोना (Coronavirus) संक्रमण पर अंकुश के बाद अब राज्य में भी जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है. देश भर के राज्यों के स्कूल-कॉलेजों में ऑफलाइन क्लास शुरू होने के बाद अब झारखंड में भी कक्षा 6 से 8 तक की क्लास ऑफलाइन रूप से शुरू होने जा रही हैं. 

24 सितंबर से शुरू होंगी ऑफलाइन कक्षाएं
राज्य के मिडिल स्कूल में छठी से आठवीं की ऑफलाइन कक्षाएं साफ सफाई और सेनिटेशन के बाद 24 सितंबर से शुरू होंगी. इस संबंध में स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग आज गाइडलाइन भी जारी करने वाला है. 

ये भी पढ़ें- CTET 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, बिना देरी के आज ही करें अप्लाई, यहां पढ़ें Details

शिक्षा विभाग ने मांगा 2 से 3 दिनों का समय
बता दें कि आपदा प्रबंधन विभाग ने 20 सितंबर से 6 से 8वीं कक्षा तक की पढ़ाई के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी थी लेकिन लगभग 18 महीने से मिडिल स्कूल बंद होने के कारण शिक्षा विभाग ने साफ-सफाई के लिए 2 से 3 दिनों का समय मांगा है. इसी क्रम में छठी और आठवीं के छात्र-छात्राओं को अब 24 सितंबर से स्कूल बुलाया जाएगा.

कोविड गाइडलाइन का करना होगा पालन 
हालांकि, स्कूल खुलने के बाद भी छात्रों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा. स्कूल के मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर या हाथ धोने के लिए साबुन का पानी और बॉडी टेंपरेचर के लिए थर्मल स्क्रीनिंग रखना अनिवार्य है. साथ ही छात्रों को अभिभावक से सहमति पत्र लेकर स्कूल आना होगा. इस दौरान स्कूल में मिड डे मील बंद रहेंगे, छात्रों को अपना भोजन घर से ही लाना होगा.  

(इनपुट- अभिषेक भगत)

Trending news