Ranchi: दूसरी कक्षा के छात्र की शिक्षक ने बेरहमी से पिटाई, परिजनों ने की उचित कार्रवाई की मांग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1223973

Ranchi: दूसरी कक्षा के छात्र की शिक्षक ने बेरहमी से पिटाई, परिजनों ने की उचित कार्रवाई की मांग

झारखंड की राजधानी रांची जिला के बेंगाबाद प्रखंड से एक शिक्षक का अमानवीय चेहरा सामने आ रहा है. शिक्षक ने दूसरी कक्षा के एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी है. पिटाई से छात्र बुरू तरह जख्मी हो गया है.

Ranchi: दूसरी कक्षा के छात्र की शिक्षक ने बेरहमी से पिटाई, परिजनों ने की उचित कार्रवाई की मांग

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची जिला के बेंगाबाद प्रखंड से एक शिक्षक का अमानवीय चेहरा सामने आ रहा है. शिक्षक ने दूसरी कक्षा के एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी है. पिटाई से छात्र बुरू तरह जख्मी हो गया है. गुस्से में तमतमाये शिक्षक ने सात वर्षीय छात्र अरुण कुमार की बांस की छड़ी से इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी, कि छात्र के पूरे शरीर में दाग उग गए. इतना ही नहीं पिटाई से छात्र के हाथ में जख्म भी हो गया है. मामला बेंगाबाद प्रखण्ड के चुंगलो स्थित सरकारी विद्यालय का है. 

परिजनों ने की उचित कार्रवाई की मांग 
पिटाई का आरोप विघालय के सहायक शिक्षक टोकन दास पर है. घायल छात्र के परजनों ने उचित कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस संबंध में शिक्षा विभाग के बीपीओ केडी सिंह ने कहा कि शिक्षक द्वारा अमानवीय कृत्य किया गया है. दोषी शिक्षक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल जख्मी बच्चें का इलाज कराया जा रहा है. वहीं इस मामले में जख्मी छात्र ने बताया कि स्कूल में एक दूसरे छात्र के साथ उसका झगड़ा हो गया था और झगड़े में एक बच्चे को चोट पहुंच गई. जिसके बाद शिक्षक नें टेंशन में आके अपना आपा खो दिया और उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी.    

बच्चें की पिटाई असहनीय 
वहीं परिजनों का कहना है कि अगर बच्चे आपस में झगड़ा कर रहे थे और किसी बच्चे को चोट पहुंची, तो अभिभावक को सूचना देनी चाहिए थी. बच्चे को डांटना और पीटना था, मगर जिस तरह बच्चे की पिटाई की गई है, वह असहनीय है. इधर पूरे मामले पर छोटकी खरगडीहा पंचायत के निवर्तमान मुखिया सह वर्तमान मुखिया पति महेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि शिक्षक द्वारा बच्चे के साथ ऐसा व्यवहार काफी निंदनीय है. विभाग द्वारा उन्होंने शिक्षक पर उचित कार्रवाई की मांग की है. 

वहीं उन्होंने कहा कि सहायक शिक्षकों का पदस्थापन अपने ही पंचायत या गांव में होने के कारण पठन पाठन कार्य भी काफी प्रभावित है. स्कूल में स्थानीय शिक्षकों के कारण विद्यालय में शिक्षकों की मनमानी होती है. उन्होने शिक्षा विभाग से सहायक शिक्षकों को पंचायत स्तर पर स्थानांतरण करने की मांग की है, ताकि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं हो सके. इधर पूरे मामले पर शिक्षा विभाग के बीपीओ ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. एक शिक्षक द्वारा इस प्रकार से बच्चे की पिटाई करना बेहद शर्मनाक घटना है. दोषी पाए जाने पर आरोपी शिक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 
(रिपोर्ट-मृणाल सिन्हा)

यह भी पढे़- शहर की हो रही ड्रोन से निगरानी, चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए जवान

Trending news