सैम कुरेन का विकल्प बन सकते हैं ये 3 ऑलराउंडर, एक ने अपने देश को जिताया है T20 World Cup
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1086513

सैम कुरेन का विकल्प बन सकते हैं ये 3 ऑलराउंडर, एक ने अपने देश को जिताया है T20 World Cup

आईपीएल नीलामी को लेकर सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में चेन्नई सुपरकिंग्स भी किसी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है. हालांकि टीम को नीलामी से पहले बड़ा झटका लगा था क्योंकि टीम के युवा ऑलराउंडर सैम कुरेन पहले इस सीजन से बाहर हो चुके हैं.

 (फाइल फोटो)

Ranchi: आईपीएल नीलामी को लेकर सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में चेन्नई सुपरकिंग्स भी किसी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है. हालांकि टीम को नीलामी से पहले बड़ा झटका लगा था क्योंकि टीम के युवा ऑलराउंडर सैम कुरेन पहले इस सीजन से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में टीम के सामने उनके विकल्प को तलाशने की बड़ी जिम्मेदारी है. तो आइये जानते हैं कि वो कौन से तीन खिलाड़ी हैं, जो सैम कुरेन की जगह ले सकते है: 

जेसन होल्डर (Jason Holder) 

होल्डर इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हैं. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने रिकॉर्ड सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये हैं. होल्डर निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. ऐसे में चेन्नई की टीम उन पर भी बड़ा दांव लगा सकती है. 

मिशेल मार्श  (Mitchell Marsh) 

मार्श के लिए पिछले कुछ महीने बेहद यादगार रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में वो ऑस्ट्रेलिया के लिए हीरो की तरह उभरे थे. इस दौरान उन्होंने फाइनल मैच में एक मैच विनिंग पारी भी खेली थी. इसके अलावा बिग बैश में भी उनकी फॉर्म ने विपक्षी गेंदबाजों के होश उड़ा रखे थे. ऐसे में चेन्नई की टीम उन पर भी बड़ा दांव लगा सकती है. 

मार्को येनसन (Marco Jansen)

भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा ध्यान मार्को येनसन (Marco Jansen) ने खींचा है. इस युवा गेंदबाज़ ने अपनी रफ़्तार और लाइन-लेंथ से सभी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया है. उन्होंने सीरीज में 19 विकेट हासिल किये हैं. इसके अलावा वो निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाज़ी भी कर लेते हैं. ऐसे में चेन्नई की टीम उन्हें सैम कुरेन के विकल्प के रूप में टीम में शामिल कर सकती है. मार्को येनसन इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. ऐसे में उनके लिए ये सीजन शानदार हो सकता है.

 

 

Trending news