रांची नगर निगम की कार्रवाई का विरोध, सड़क पर उतरे व्यापारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1086328

रांची नगर निगम की कार्रवाई का विरोध, सड़क पर उतरे व्यापारी

व्यापारियों का समर्थन करते हुए रांची चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष धीरज तनेजा ने कहा कि जब मामला हाईकोर्ट में है तो नगर निगम को इंतजार करना चाहिए. फैसले के बाद कोई कार्रवाई हो तो कोई सवाल नहीं उठाएगा.

रांची नगर निगम की कार्रवाई का विरोध, सड़क पर उतरे व्यापारी

Ranchi: राजधानी रांची के अपर बाजार में एक दर्जन से अधिक दुकानों को सील करने का आदेश नगर निगम ने जारी किया है. इसके विरोध में मंगलवार को रांची के अपर बाजार के सारे व्यापारी सड़क पर उतर गए और नगर निगम के फैसले का विरोध किया.

व्यापारियों ने किया कार्रवाई का विरोध 
दरअसल नगर निगम के आदेश के बाद इंफोर्समेंट की टीम सुरक्षा बलों के साथ अपर बाजार में दुकानों को सील करने पहुंची थी. लेकिन व्यापारियों ने ये कहकर कार्रवाई का विरोध किया कि हाईकोर्ट में जब मामला चल रहा है तो फैसले का इंतजार क्यों नहीं किया जा रहा है?

चेंबर ऑफ कॉमर्स व्यापारियों के समर्थन में 
व्यापारियों का समर्थन करते हुए रांची चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष धीरज तनेजा ने कहा कि जब मामला हाईकोर्ट में है तो नगर निगम को इंतजार करना चाहिए. फैसले के बाद कोई कार्रवाई हो तो कोई सवाल नहीं उठाएगा. लेकिन न जाने क्यों नगर निगम को इतनी जल्दी है कि फैसला का भी इंतजार नहीं किया जा रहा है.

डिप्टी मेयर ने निगम के फैसले पर खड़ा किया सवाल 
इधर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गी ने भी नगर निगम के फैसले पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि मैं रांची नगर निगम के साथ नहीं, बल्कि व्यापारियों के साथ खड़ा हूं. रांची नगर निगम अपने मूल कार्य से भटक गई है. नगर निगम लोगों को उजाड़ने का काम कर रही है. ऐसे भवनों को तोड़ने के आदेश दिए जा रहे हैं जो रांची नगर निगम बनने के पहले बनाए गए हैं.1972 के पहले बने भवनों से छेड़छाड़ करने की अनुमति नगर निगम को नहीं है. इसके बावजूद नगर निगम कार्रवाई कर रहा है.

JMM लीडर ने बीच का रास्ता निकालने की अपील की 
वहीं JMM लीडर महुआ मांझी ने भी व्यापारियों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि जो गरीब मजदूर कर्मचारी इन दुकानों में काम करते हैं उनका परिवार इन दुकानों की बदौलत चलता है. अगर इन दुकानों को तोड़ दिया जाएगा तो ये लोग बर्बाद हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं सरकार और नगर निगम से अनुरोध कर रही हूं कि कोई बीच का रास्ता निकालें.

दूसरी ओर रांची नगर निगम के उप नगर आयुक्त रामकुमार पाहन ने कहा कि निगम के आदेश के बाद हम यहां सील करने की कार्रवाई करने आए हैं. अनऑथराइज्ड कंस्ट्रक्शन के खिलाफ नगर निगम ने 16 बिल्डिंगों को सील करने का आदेश दिया है.

Trending news