भीड़तंत्र ने ली न्यायतंत्र की जगह! महिलाओं और युवकों का सिर मुड़वाकर लगाया गोबर
Advertisement

भीड़तंत्र ने ली न्यायतंत्र की जगह! महिलाओं और युवकों का सिर मुड़वाकर लगाया गोबर

Katihar Samachar:  कटिहार में दो महिलाओं और दो युवकों के साथ बेहद अमानवीय व्यवहार की घटना सामने आई है. 

 

भीड़तंत्र ने खुद ही  किया इंसाफ. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Katihar: कटिहार में दो महिलाओं और दो युवकों के साथ बेहद अमानवीय व्यवहार की घटना सामने आई है. बकरी चोरी के आरोप में भीड़ ने पहले दोनों महिलाओं और दोनों युवकों की पिटाई की. इसके बाद उन्होंने दोनों महिलाओं सिर मुड़वाने के बाद उनके ऊपर गोबर लगा दिया गया. 

ये भी पढ़ेंः Patna: STF के हाथ लगी बड़ी सफलता, 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

दरअसल, कटिहार में बकरी चोरी के आरोप में भीड़ ने दो महिलाओं और दो युवकों को पकड़ लिया था. इसके बाद भीड़तंत्र ने खुद ही इंसाफ करने की कोशिश की. वहीं, पहले भीड़ ने दोनों महिलाओं और युवकों को जमकर मारा. इसके बाद उन्होंने दोनों महिलाओं के सिर को मुंडवा दिया और बाद में उनके सिर पर गोबर लगा दिया. 

ये भी पढ़ेंः झारखंड पुलिस का बड़ा एक्शन, नक्सली संगठन के सदस्य कोल्हा यादव की गिरफ्तारी

इस दौरान आरोपी भीड़ से लगातार रहम की भीख मांग रहे थे लेकिन वहां उनकी कोई भी सुनने वाला नहीं था. आरोपी दोनो महिलाएं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भगवान चौक की रहने वाली बताई जा रही हैं. पुलिस के पास इस घटना के वीडियो पहुंच चुका है. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं,  पुलिस के इस रवैये और मामले के सामने आने के बाद भीड़तंत्र की समाज में भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

(इनपुट-राजेंद्र)