Giridih Samachar: पुलिस ने नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्य कोल्हा यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी.
Trending Photos
Giridih: गिरिडीह में पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने नक्सली संगठन भाकपा माओवादी (Communist Party of India) के सदस्य कोल्हा यादव (Kolha Yadav) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी. उस पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) के बेटे समेत 20 लोगों की हत्या में शामिल होने का आरोप है.
गौरतलब है कि कोल्हा यादव भेलवाघाटी थाना कांड संख्या 167/07 के तहत चिलखारी नरसंहार का आरोपी है. वहीं, पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद कोल्हा यादव को पकड़ने में सफलता हासिल की है. साथ हीं, थाना प्रभारी प्रशांत कुमार के नेतृत्व पुलिस टीम ने उसकी तलाश में छापेमारी करते हुए चरकापत्थर से नक्सली कोल्हा यादव को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढे़ंः बोकारो में पुलिस ने छापा मारकर, अवैध शराब के सैकड़ों कार्टन किए बरामद
जानकारी के अनुसार, कोल्हा यादव चरकापत्थर थाना इलाके का रहने वाला है. चिलखारी नरसंहार की घटना के साथ-साथ कोल्हा यादव ढिबरी व्यवसायी दासों साव हत्याकांड में भी नामजद आरोपी है. इसके अलावा नक्सली कोल्हा यादव ने चिलखरियोडीह स्थित मैदान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नरसंहार की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमे झारखंड के मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के बेटे अनूप मरांडी समेत कुल 20 लोग मारे गए थे.
(इनपुट- मृणाल सिन्हा)