झारखंड चुनाव: महा EXIT POLL में JMM को बढ़त, BJP को नुकसान
झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Eleciton 2019) में 81 सीटों के लिए शुक्रवार को चुनाव खत्म हो गया. छिटपुट हिंसा के बीच चुनाव पांच चरणों में संपन्न हुआ. चुनाव के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल में जेएमएम गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है. जबकि बीजेपी को नुकसान होता दिख रहा है.
Trending Photos

नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Eleciton 2019) में राज्य की 81 सीटों के लिए शुक्रवार को चुनाव संपन्न हो गया. छिटपुट हिंसा के बीच राज्य में पांच चरणों में वोटिंग हुई. वहीं, आखिरी चरण का मतदान समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आने लगे. एग्जिट पोल के नतीजों की माने तो राज्य में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की झारखंड मुक्ति मोर्चा वाली गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है. जबकि राज्य की सत्तारूढ़ दल बीजेपी (BJP) को नुकसान की संभावना जताई गई है. हालांकि झारखंड में सरकार कौन बनाएगा ये तो 23 दिसंबर को ही पता चलेगा.
गौरतलब है कि राज्य में पहले चरण का मतदान 30 नंवबर को हुआ था, जबकि आखिरी चरण की वोटिंग 20 दिसंबर को संपन्न हुई. वहीं, 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) 37 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी और एनडीए (NDA) को 42 सीटें मिली थी. वहीं, जेएमएम (JMM) को 19 सीटों पर संतोष करना पड़ा था.
More Stories