Bihar News: सीएम नीतीश का बिहारवासियों को बड़ा तोहफा, 28 पुल समेत 3,618 योजनाओं का किया उद्घाटन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2121397

Bihar News: सीएम नीतीश का बिहारवासियों को बड़ा तोहफा, 28 पुल समेत 3,618 योजनाओं का किया उद्घाटन

Bihar News: मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 1,735.814 करोड़ रुपये लागत की 1,583 पथों और 11 पुलों, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ परत नवीनीकरण कार्यक्रम अन्तर्गत 2,576 करोड़ रुपये की 1,977 पथों तथा राज्य योजना के तहत 134.304 करोड़ रुपये की 30 पथों एवं 17 पुल शामिल हैं.

नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने 21 फरवरी दिन बुधवार को रिमोट के जरिए ग्रामीण कार्य विभाग की करीब 4,446 करोड़ रुपये की लागत से बने 3,590 पथों और 28 पुलों यानी कुल 3,618 योजनाओं का उद्घाटन किया. इस मौके पर दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत काम
इस कार्यक्रम में उद्घाटन किए गए योजनाओं में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 1,735.814 करोड़ रुपये लागत की 1,583 पथों और 11 पुलों, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ परत नवीनीकरण कार्यक्रम अन्तर्गत 2,576 करोड़ रुपये की 1,977 पथों तथा राज्य योजना के तहत 134.304 करोड़ रुपये की 30 पथों एवं 17 पुल शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:मोदी जी ने कहा था मोतिहारी की चीनी मिल से चाय पियेंगे, कौन सा उद्योग लगाया: तेजस्वी

ग्रामीण कार्य विभाग के तहत पथों और पुलों का निर्माण
अधिकारियों ने बताया कि राज्य के किसी भी सुदूर क्षेत्र से राजधानी पटना पहुंचने के लिए 6 घंटे के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है. अब 5 घंटे के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है. ग्रामीण कार्य विभाग के तहत कई ग्रामीण पथों और पुलों का निर्माण किया गया है. ग्रामीण कार्य विभाग का बजट जो वर्ष 2007-08 में लगभग 1,390 करोड़ रूपये था. वह वर्ष 2023-24 में बढ़कर 11,569 करोड़ रुपए हो गया.

यह भी पढ़ें:कमल की आंधी में उड़ गए थे कांग्रेसी दिग्गज, जानें कैसे और किसने बचाई थी लाज?

इनपुट: आईएएनएस

Trending news