Bihar Political Crisis: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झारखंड में भी रैली नहीं करेंगे. झारखंड के रामगढ़ में 3 फरवरी को होने वाली रैली अब स्थगित कर दी गई है. वहीं, 4 फरवरी को पश्चिम चंपारण के बेतिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होने वाली है. इसको लेकर सियासी हलकों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
Trending Photos
Bihar Political Crisis: बिहार में ताजा सियासी घमासान के बीच एक बड़ी खबर आ रही है. उत्तर प्रदेश के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झारखंड में भी रैली नहीं करेंगे. झारखंड के रामगढ़ में 3 फरवरी को होने वाली रैली अब स्थगित कर दी गई है. अगली रैली कब होगी? इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कहा गया है कि रैली की अगली तारीख तय की जाएगी.
दरअसल, 4 फरवरी को पश्चिम चंपारण के बेतिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होने वाली है और 5 फरवरी से बिहार विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है. ऐसे में 3 फरवरी को रामगढ़ में होने वाली नीतीश कुमार की रैली का टलना बिहार की राजनीति के लिए काफी मायने रखता है. रैली रद्द करने के कारण के संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.
इसे लेकर रैली रद्द कर दी गयी है, लेकिन उस वक्त कहा गया था कि रैली झारखंड में होगी. लेकिन अब जब झारखंड रैली में कुछ ही दिन बचे हैं तो यह बात सामने आ रही है कि रैली रद्द कर दी जायेगी. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि झारखंड के रामगढ़ में रैली क्यों रद्द की गई है.
खैर, अभी बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हाल ही में कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने परोक्ष रूप से लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए कहा था कि कर्पूरी ठाकुर ने कभी परिवारवाद को बढ़ावा नहीं दिया, हम भी अपने परिवार को नहीं बल्कि कुछ लोगों को राजनीति में लाए हैं. भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देना. नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई भी दी.
यह भी पढ़ें: विधानसभा भंग या फिर BJP को वाॅक ओवर, आज दोपहर बाद कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं नीतीश
बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी रैली करने वाले थे. 24 दिसंबर को वहां एक रैली होनी थी, लेकिन रैली से दो दिन पहले यह कहकर रैली रद्द कर दी गई कि उत्तर प्रदेश सरकार के दबाव के कारण कॉलेज प्रशासन द्वारा कॉलेज परिसर में दी गई जगह का ऑर्डर नहीं दिया गया.