Know Your Candidates: ग्रेजुएट नहीं हैं बिहार के 11 सांसद, 8 ने किया है मास्टर क्लास तो एक ने हासिल की है पीएचडी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2098990

Know Your Candidates: ग्रेजुएट नहीं हैं बिहार के 11 सांसद, 8 ने किया है मास्टर क्लास तो एक ने हासिल की है पीएचडी

Lok Sabha Elections 2024 : ग्रेजुएट करने वाले सांसदों की संख्या 13 है तो 6 सांसदों ने प्रोफेशनल ग्रेजुएशन भी किया है. 8 सांसद ऐसे भी जिन्होंने मास्टर यानी पोस्ट ग्रेजुएट किया है. यह पूरा अध्ययन सांसदों की शिक्षा व्यवस्था के बारे में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किया गया है.

प्रतिकात्मक फोटो

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार के सांसदों ने 2019 के लोकसभा चुनाव के समय जो एफिडेविट निर्वाचन कार्यालय में दी थी, उसकी मानें तो राज्य के 11 सांसद नॉन ग्रेजुएट हैं. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, 8 सांसदों ने मास्टर ​क्लास यानी पोस्ट ग्रेजुएशन कर लिया है और एक ने तो पीएचडी यानी डॉक्टरेट की भी उपाधि् भी धारण कर ली है. सबसे बड़ी बात यह है कि 11 नॉन ग्रेजुएट सांसद 8वीं से लेकर 12वीं तक पढ़े हैं. इनमें से दो 8वीं पास हैं तो छह 10वीं और तीन 12वीं पास हैं. 

ग्रेजुएट करने वाले सांसदों की संख्या 13 है तो 6 सांसदों ने प्रोफेशनल ग्रेजुएशन भी किया है. 8 सांसद ऐसे भी जिन्होंने मास्टर यानी पोस्ट ग्रेजुएट किया है. यह पूरा अध्ययन सांसदों की शिक्षा व्यवस्था के बारे में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किया गया है.

ये भी पढ़िए- Bihar Niyojit teacher Controversy: सरकार अपनी शर्त से मुकरी तो फिर आमने-सामने आए नियोजित शिक्षक

 

कितने जवान हैं आपके सांसद 

बिहार के 9 सांसदों ने अपनी आयु 31 से 50 वर्ष के बीच में घोषित की है. 30 सांसदों ने अपनी आयु 51 से 80 साल के बीच का बताया है. इनमें ने 3 सांसद 31 से 40 साल के बीच के हैं. 41 से 50 साल के बीच के आयुवर्ग में 6 सांसद आते हैं. 51 से 60 आयु वर्ग के बीच 15 सांसद हैं. 61 से 70 के बीच 14 और और 71 से 80 के बीच केवल एक सांसद हैं. 

बता दें कि जिन आयु वर्ग का जिक्र यहां किया गया है, वो 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान खुद उम्मीदवारों ने ही निर्वाचन कार्यालय को एफिडेविट देकर इसका जिक्र किया था. इन उम्मीदवारों में 3 महिला सांसद भी हैं, जबकि बाकी सभी पुरुष सांसद हैं.

ये भी पढ़िए- Poster War: RJD ने फिर खेला पोस्टर वार, CM Nitish kumar को बताया 'व्यापारी'

 

Trending news